न्यूयॉर्क: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत ग्रुप ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए यह कारनामा किया है। अमेरिका के खिलाफ अपने तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की। मैच में अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 110 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से 10 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया।
मैच में अमेरिका की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर देने की कोशिश। अमेरिका के लिए सौरव नेत्रवलकर ने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट कर दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा भी जल्दी ही जल्दी ही चलते बने। ऐसे में अमेरिका ने पूरी तरह से मैच में अपने शिकंजे में कस लिया था, लेकिन इस दौरान अरोन जोंस की कप्तानी में अमेरिकी टीम से ऐसी भूल हुई कि वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हो गया।
USA vs IND: अमेरिका को हराकर सुपर-8 में पहुंचा भारत, अर्शदीप सिंह के बाद सूर्यकुमार यादव बने संकटमोचक
अमेरिका पर लगी 5 रनों की पेनल्टी
दअरसल भारत के लिए खिलाफ मुकाबले में विराट, रोहित और ऋषभ पंत को जल्दी आउट करने के बाद अमेरिकी टीम के हौसले बुलंद हो चुके थे। शुरू में सूर्यकुमार यादव भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे थे। ऐसे में मेजबान टीम सोच समझ कर गेंदबाजी करने में जुटी हुई थी, लेकिन इस चक्कर में वह एक के बाद एक तीन बार ओवर को शुरू करने में एक मिनट से अधिक का समय लगा दिया।
अमेरिका की टीम को बेशक इसका आभास नहीं था, लेकिन अंपायर की इस पर पैनी नजर बनी हुई थी। ऐसे में 15वें ओवर में जैसे ही तीसरी बार ओवर को शुरू करने में देरी हुई अंपायर ने अमेरिका के कप्तान को बुलाकर पांच रन की पेनल्टी ठोक दी। यानी टीम इंडिया के स्कोर में 5 रन अतिरिक्त बढ़ा दिए।
USA vs IND: विराट कोहली 0-रोहित शर्मा 6, सौरभ नेत्रवलकर ने दो महान बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया
अमेरिका की ये गलती पड़ गई भारी
आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर बॉलिंग करने वाली टीम अगर तीन बार नए ओवर को शुरू करने में एक मिनट की देरी करती है तो उस पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाती है। ऐसे में अमेरिका से अगर ये गलती नहीं हुई तो वह सूर्यकुमार यादव और शिवम को बीच के ओवरों में आउट पाते तो शायद टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती थी। अमेरिका के कप्तान ने भी कहा हम 15 रन और बनाते तो शायद मैच जीत सकते थे।