ग्रोस आइलेट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप एक मुकाबले में 24 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से सजी 92 रन की तूफानी पारी ने भारत की जीत में अहम योगदान निभाया। इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला
भारतीय टीम का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर होगा। अभी तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई मुकाबला नहीं खेला है। भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा।
2022 में इंग्लैंड से ही मिली थी हार
भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी। तब भी भारत का सामना इंग्लैंड से ही हुआ था। एडिलेड ओवल पर खेले गए उसे मुकाबले को इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत लिया था। भारतीय टीम ने 168 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर के बल्ले से 80 रन निकले थे। इस बार भी बटलर टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में क्या हुआ?
भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 27 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रनों का पारी खेली।