Budhni By Election: बुधनी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के नाम की चर्चा खुब हो रही थी। कयास लगाया जा रहा था कि कार्तिकेय को बुधनी से टिकट मिल सकता है, लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है। टिकट कटने के बाद कार्तिकेय सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
कार्तिकेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदरणीय दादा श्री रमाकांत भार्गव जी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और मेरे मार्गदर्शक हैं। उनके नेतृत्व में हमने कई चुनाव लड़े हैं। मेरे जन्म से पहले उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ती आई है। पार्टी ने एक मजबूत और अनुभवी नेतृत्व बुधनी को दिया है। आदरणीय दादा के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटेंगे और भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे।
मुझे टिकट की आवश्यकता नहीं
कार्तिकेय ने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है पैनल में नाम जाने का तो मैं बता दूं कि मैंने कभी भी इस इच्छा के साथ कभी काम नहीं किया कि मुझे कभी टिकट मिले। बुधनी के लोगों के पास जाने के लिए मुझे किसी भी टिकट की आवश्यकता नहीं है। मेरे लिए यही खुशी की बात है कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम आगे बढ़ाया। पैनल तक पहुंचाया मेरे लिए इतना ही काफी है।
कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजेगी किलकारी, सीएम मोहन यादव ने दी खुशखबरी
कार्तिकेय को चुनाव लड़ाने की हुई थी मांग
बता दें कि प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के पहले बीजेपी ने एक पैनल बनाया था, जिसमें बुधनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग की थी। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके थे कि पार्टी नेतृत्व प्रत्याशियों के नाम पर फैसला लेगा। पार्टी ने रमाकांत भार्गव के नाम पर मुहर लगाई है।