होमऑटोटाटा मोटर्स ने जारी किया Altroz Racer का पहला टीजर, Hyundai i20 N लाइन को देगी टक्कर
एक्सटीरियर की बात करें तो, टाटा अल्ट्रोज रेसर में ब्लैक-आउट विंग मिरर, रूफ और बोनट के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगा. रूफ और बोनट पर व्हाइट रेसिंग स्ट्रिप्स होंगी.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Updated at : 29 May 2024 12:43 PM (IST)
टाटा अल्ट्रोज रेसर ( Image Source :Tata Motors )
Tata Altroz Racer Teaser: टाटा मोटर्स ने अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसकी बिक्री जून 2024 में शुरू होने वाली है. इस प्रीमियम हैचबैक के नए स्पोर्टियर वर्जन का मुकाबला हुंडई i20 N लाइन और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो से होगा. स्टैंडर्ड अल्ट्रोज की तरह, टाटा अल्ट्रोज रेसर की लंबाई 3,990 मिमी, चौड़ाई 1,755 मिमी और ऊंचाई 1,523 मिमी होगी और इसका व्हीलबेस 2,501 मिमी होगा. अपने कंप्टीटर्स की तुलना में, यह मॉडल थोड़ा छोटा और कम चाैड़ा होगा. हालांकि, तीनों मॉडल्स में 16-इंच के व्हील्स दिए गए हैं.
पॉवरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज रेसर की मुख्य खासियत इसका 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह मोटर केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. हुंडई की i20 N लाइन और मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स टर्बो 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं, जो क्रमशः 120bhp और 172Nm और 100bhp और 148Nm आउटपुट प्रदान करते हैं. इसका मतलब है कि अल्ट्रोज रेसर हुंडई i20 N लाइन जितना ही पॉवरफुल है, हालांकि इसका टॉर्क अपने कंप्टीटर की तुलना में कम है.
एक्सटीरियर डिजाइन
एक्सटीरियर की बात करें तो, टाटा अल्ट्रोज रेसर में ब्लैक-आउट विंग मिरर, रूफ और बोनट के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगा. रूफ और बोनट पर व्हाइट रेसिंग स्ट्रिप्स होंगी, साथ ही अल्ट्रोज़ रेसर बैज भी होंगे. रियर प्रोफाइल में नया रियर स्पॉइलर होगा. इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल रेगुलर अल्ट्रोज की तरह ही होंगे, लेकिन इसमें स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
अल्ट्रोज रेसर की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है, हालांकि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है. इसके प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो हुंडई i20 N लाइन और मारुति फ्रोंक्स टर्बो के मैनुअल वेरिएंट क्रमशः 9.99 लाख रुपये – 11.49 लाख रुपये और 9.72 लाख रुपये – 13.04 लाख रुपये की एक्स कीमत पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें –
इस कंपनी ने ताबड़तोड़ बना डालीं 15 लाख कारें, जबरदस्त फीचर्स से लेकर सुरक्षा तक कोई तोड़ नहीं
Published at : 29 May 2024 12:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना… कहां कितनी सीटें जीत रही BJP, अमित शाह ने बताए फाइनल नंबर
दुनियाभर में आने वाली है कोरोना से भी खतरनाक महामारी, एक्सपर्ट ने जताई चिंता
मुश्किलों में फंसे ‘ओरु अदार लव’ के डायरेक्टर ओमर लुलु, एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप
PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज, बोलीं- ‘सच बोलने की कीमत…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार