हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाजो भाजपाई CM शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के सबसे प्रिय, उनके हिंदुत्व पर ही अब उठाए सवाल, कह दी ये बात!
Swami Avimukteshwaranand On Yogi Adityanath: शंकराचार्य रविवार को अयोध्या में थे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने राम मंदिर में भगवान के दर्शन नहीं किए.
By : आईएएनएस | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 23 Sep 2024 11:20 PM (IST)
Swami Avimukteshwaranand Sarswati: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गोध्वज स्थापना यात्रा पर निकले हैं. सोमवार (23 सितंबर) को वह लखनऊ में थे. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ के मन में सनातन का प्रेम कम है, लेकिन कुर्सी का प्रेम ज्यादा है. उनका हिंदुत्व कमजोर है. हालांकि, योगी जी हमारे बहुत प्रिय हैं लेकिन, सच तो कहना ही होगा और हम सच कह रहे हैं.
उन्होंने कहा, मंदिरों में बाहर से लाए जाने वाले प्रसाद पर रोक लगा देनी चाहिए. किसी मंदिर के महंत ने ऐसा फैसला लिया है, जो स्वागत योग्य है, दूसरे मंदिरों को भी ऐसा करना चाहिए. उन्होंने कहा, गाय के संरक्षण के लिए हमने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक से समय मांगा लेकिन, किसी ने समय नहीं दिया है. इसलिए, हम यात्रा पर निकले हैं, क्योंकि, हम समझ गए हैं कि जनता ही असली सरकार है. सच्चा हिंदू गौ हत्या को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
‘गौ रक्षक पार्टी को वोट देने से मिलेगा पुण्य’
उन्होंने कहा, हम जनता के बीच जा रहे हैं, उनके विवेक को जागृत कर रहे हैं. उन्हें बता रहे हैं कि अगर गौ हत्या वाली पार्टी को समर्थन करते हो, तो गौ हत्या का पाप लगेगा. गौ रक्षक पार्टी को वोट दोगे, तो पुण्य मिलेगा. शंकराचार्य रविवार को अयोध्या में थे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने राम मंदिर में भगवान के दर्शन नहीं किए. इस सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा, आज ही गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए, तो हम आज श्री राम दर्शन का करने के लिए अयोध्या चले जाएंगे.
‘मतदाताओं को लेना होगा संकल्प’
शंकराचार्य के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया, ”अब समय आ गया है कि हर हिंदू गौमाता के प्राण और उनकी प्रतिष्ठा को बचाने का लिए गौमतदाता बने, क्योंकि जिन पार्टियों और नेताओं के भरोसे हम आजादी के 78 साल रहे, उन्होंने हमारे भरोसे को तोड़ दिया है. अब मतदाताओं को कमर कसनी होगी और उसी पार्टी और प्रत्याशी को मतदान का संकल्प लेना होगा, जो गौमाता के प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा की शपथ पूर्वक घोषणा कर चुका हो.
ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath: ‘जो दंगाइयों के आगे रगड़ते हैं नाक, वे ही…’, मिर्जापुर से CM योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर कड़ा प्रहार
Published at : 23 Sep 2024 11:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘एक तरफ आतंकवाद’, UN के मंच से बिना नाम लिए पीएम मोदी ने फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़
विक्रांत मैसी सबको पछाड़ बने नंबर 1, पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
चुनाव से पहले महायुति सरकार ने एक साथ कौन से चल दिए वो 3 बड़े दांव, जो पलट देंगे महाराष्ट्र का पूरा गेम?
‘अदालत के आदेश के बिना…’, सुल्तानपुर केस के आरोपी के एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी ने दागे सवाल- क्यों हो रहा खेल?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार