वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आगामी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के ऐलान के बाद रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पहली प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन के साथ एक फोन कॉल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को ‘देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति’ के रूप में बताया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराना बाइडन की तुलना में आसान होगा। जो बाइडन ने रेस से हटने के साथ ही अपनी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया है। इससे पहले रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाइडन ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने की जानकारी दी।
बाइडन ने आगे किया हैरिस का नाम
किए गए एक पत्र में बाइडन ने लिखा, ‘मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पीछे हट जाऊंऔर अपने शेष कार्यकाल में केवल राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर ध्यान केंद्रित करूं।’ उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया। इसके कुछ देर बाद ही एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया।
बाइडन ने अन्य पोस्ट में लिखा, ‘आज मैं कमला (हैरिस) को इस साल हमारी पार्टी की उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स – अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय आ गया है। चलो यह करते हैं।’ अमेरिकी सीनेट में बहुमत नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडन की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त और महान अमेरिकी बताया। उन्होंने कहा, ‘बाइडन ने अपनी पार्टी और हमारे भविष्य को प्राथमिकता दी। बाइडन न केवल एक महान राष्ट्रपति और महान विधायी नेता रहे हैं, बल्कि वे वास्तव में एक अद्भुत इंसान भी हैं। बेशक उनका निर्णय आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने देश, अपनी पार्टी और हमारे भविष्य को प्राथमिकता दी।’
पिछले कई दशकों में यह पहली बार है जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दोबारा चुनाव की दौड़ से बाहर हो गया है। इससे पहले 1968 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने दूसरा पूर्ण कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया था। हालांकि, जॉनसन ने काफी पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी, जबकि बाइडन ने कई महीने के बाद फैसला लिया।
रिपब्लिकन नेताओं का बाइडन पर हमला
हाउस रिपब्लिकन के कैंपेन आर्म के हेड रिचर्ड हडसन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के अभियान से बाहर होने के फैसले को ऐतिहासिक घोटाला कहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्रपति अक्षम हैं, डेमोक्रेट जानते थे और उन्होंने इसे छिपाने के लिए अमेरिकी लोगों से झूठ बोला। मतदाता अपने विश्वास के अंतिम विश्वासघात को न तो माफ करेंगे और न ही भूलेंगे।’ उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में उनकी क्षमता पर भी सवाल उठाया और कहा, ‘यदि राष्ट्रपति मानसिक रूप से अभियान चलाने के लिए अयोग्या हैं तो वे परमाणु कोड रखने के लिए भी मानसिक रूप से अयोग्य हैं। अब हर हाउस डेमोक्रेट को जवाब देना चाहिए, क्या राष्ट्रपति अपने बाकी कार्यकाल को पूरा करने के लिए योग्य हैं।’