मुंबई: देश में मोदी शाह और राज्य में ठाणे का गोल्डन गैंग का लूटने का काम जारी है। इन लोगों का सफाया लोकसभा चुनाव में हो जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता इनका फैसला करेगी। यह बात शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐरोली में आयोजित एक रैली में कही। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,’जो नहीं काम का, वह नहीं राम का। यह गजनी सरकार है, जो कल का बोला हुआ याद नहीं रखती और जनता को रोज नए वादे करती है, लेकिन कभी पूरा नहीं करती।’
ऐरोली में शिवसेना (ठाकरे) के ठाणे लोकसभा से उम्मीदवार राजन विचारे के चुनावी प्रचार सभा में उद्धव ठाकरे लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जितेंद्र आव्हाड, मुजफ्फर हुसैन, नवी मुंबई कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक, आप पार्टी के दिनेश ठाकुर, शिवसेना जिला प्रमुख विट्ठल मोरे उपस्थित थे।
मुंबई की उत्तर-मध्यलोकसभा सीट पर स्थानीय विरोध ने बढ़ाई वर्षा गायकवाड़ और उज्जवल निकम की मुश्किलें
‘गद्दारों को जेल में डाला जाएगा’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है, उन लोगों की पार्टी में नहीं शामिल होने पर फर्जी केस कर जेल में डालने की धमकी भी दी जा रही है। कई लोगों को जेल भी भेजा गया है। अब जनता उनका फैसला करेगी। उसी जेल में इन गद्दारों को भी डाला जाएगा। राज्य की जनता इन गद्दारों को रिटायर्ड ही नहीं, गेट आउट करने जा रही है। इन लोगों को तड़ीपार करेगी।
कोरोना काल का जिक्र
ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात और यूपी में कोरोना के दौरान शव को गंगा में बहा दिया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होने दिया। कोरोना काल में जिन लोगों की मौत हुई, उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उस समय भी पीएम केयर फंड के नाम भ्रष्टाचार किया गया।
महाराष्ट्र में सभी पार्टियों का आदेश, जो लोकसभा चुनाव में लीड लाएगा, अगली बार टिकट पाएगा
यह पीएम केयर फंड किसका है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। ऐसे लोग शिवसेना को समाप्त करने में जुटे हैं। उन्हें पता नहीं शिवसेना एक वृक्ष है, इसकी जितनी शाखाएं ऊपर की तरफ फैली है, उससे कहीं अधिक जमीन में है। आप तोड़ोगे, दूसरी तैयार हो जाएगी।