जॉली एलएलबी 3, अरशद वारसी और अक्षय कुमार अजमेर में देंगे दलीलें, जानें कहां होगी शूटिंग, क्या है शेड्यूल
/
/
/
जॉली एलएलबी 3, अरशद वारसी और अक्षय कुमार अजमेर में देंगे दलीलें, जानें कहां होगी शूटिंग, क्या है शेड्यूल
अजमेर. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अशरद वारसी जल्द की अजमेर में दलीलें देते नजर आएंगे. इसके लिए अजमेर मंडल रेल कार्यालय में सैट बनाया जा रहा है. शूटिंग के लिए फिल्म स्टार्स का पहुंचना शुरू हो गया है. फिल्म अभिनेता अशरद वारसी अजमेर पहुंच गए हैं. उन्होंने आज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचकर फिल्म के लिए दुआ मांगी. अशरद प्रशंसकों से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाए दरगाह बाजार से पैदल पैदल दरगाह जियारत करने पहुंचे.
अशरद वारसी ने मजार शरीफ पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी. उन्हें दरगाह के खादिम सैयद जियाउद्दीन चिश्ती ने जियारत कराई. उसके बाद अरशद वारसी अंजुमन कमेटी पंहुचे. वहां थोड़ी देर के लिए बैठे फिर दरगाह शरीफ से निकल गए. इस दौरान उन्होंने किसी से भी बातचीत नहीं की. रेल अधिकारियों के अनुसार जॉली एलएलबी 3 फिल्म अजमेर के डीआरएम ऑफिस में 30 अप्रेल से शुरू होगी.
30 अप्रेल से 13 मई तक चलेगी शूटिंग
जानकारी के अनुसार जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग अजमेर मण्डल रेल कार्यालय 30 अप्रेल से 13 मई तक चलेगी. फिल्म की शूटिंग के लिए डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग में सेट तैयार किया जा रहा है. अजमेर के डीआरएम ऑफिस परिसर में अदालत परिसर, कोर्ट रूम और मंदिर का सेट तैयार किया जा रहा है. इस सेट पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में एक-दूसरे से सवाल जवाब करेंगे. इस दौरान अन्य स्टार कास्ट भी उनके साथ होगी.
देवमाली गांव में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी
फिल्म की शूटिंग की तैयारी की किसी को भनक नहीं लगे इसका ध्यान रखा जा रहा है. सेट तैयार करने के लिए मुंबई और कोलकाता से 250 लोगों को टीम ने अजमेर पहुंच चुकी है. वह सेट तैयार करने में जुटी है. इस दौरान प्रोडेक्शन यूनिट आसपास के दो-तीन गांव में भी शूटिंग करेगी. इसके साथ ही मसूदा की देवमाली गांव में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. इन सभी स्थानों पर शूटिंग की तैयारियां की जा रही है. शूटिंग के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. शूटिंग स्थल पर बाउंसर तैनात किए गए हैं.
.
Tags: Ajmer news, Arshad warsi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 10:57 IST