नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसकी सहयोगी संगठन से जुड़े कनेक्शन को खंगालने के लिए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच अक्टूबर को कश्मीर के बारामुला, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, देश के कुल 26 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, इस आरोपी के खिलाफ जांच एजेंसी के पास काफी महत्वपूर्ण सबूत थे, जो ये शुरुआती दौर की साजिश में साफ करता है कि उसने आतंकी संगठन से जुड़े आरोपियों के साथ मिलकर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटा हुआ था. इस आरोपी को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में जांच एजेंसी के द्वारा पेश किया जाएगा. फिर औपचारिक तौर पर काफी जानकारी सामने आ सकती है.
दरअसल, दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में इसी साल केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पिछले कुछ समय से लगातार काफी विस्तार से तफ्तीश की गई और शुरुआती तफ्तीश के बाद पांच अक्टूबर को सुबह करीब पांच बजे से इस सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को स्टार्ट किया गया.
इस छापेमारी के दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को जब्त किया गया. एनआईए के सूत्र बताते हैं कि दरअसल ये मामला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और उससे जुड़े कई संदिग्ध लोगों से है. लिहाजा, इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए ये छापेमारी को अंजाम दिया गया.
बयान के अनुसार, संदिग्ध लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और आतंकवाद से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे थे तथा युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे और जमात संगठन में भर्ती कर रहे थे. बयान के अनुसार, एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ कि ये संदिग्ध व्यक्ति देश भर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल थे.
Tags: Jaish e mohammad, Nia raid
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 23:17 IST