Shriganganagar News: जेल के शौचालय के बाहर पड़ी थी प्लास्टिक, कैदी से पहले पड़ गई गश्ती दल की नजर, अंदर से निकला ऐसा-ऐसा सामान
/
/
/
Shriganganagar News: जेल के शौचालय के बाहर पड़ी थी प्लास्टिक, कैदी से पहले पड़ गई गश्ती दल की नजर, अंदर से निकला ऐसा-ऐसा सामान
Shriganganagar News: जेल के शौचालय के बाहर पड़ी थी प्लास्टिक, कैदी से पहले पड़ गई गश्ती दल की नजर, अंदर से निकला ऐसा-ऐसा सामान
श्रीगंगानगर: जेल के अंदर कैदियों को बाहर की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. हर समय सिपाहियों की नजर में रहने के बाद भी कई बार कैदी जुगाड़ से उनकी आंखों में धूल झोंक कर मोबाइल फोन भी जेल के अंदर मंगवा लेते हैं. ऐसी ही कोशिश की गई श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ जेल में. जहां गश्ती दल की सजगता की वजह से कैदियों का प्लान फेल हो गया.
सूरतगढ़ उप कारागृह के शौचालय के पीछे गश्ती दल को एक पैकेट मिला. इस पैकेट के अंदर कई तरह की चीजें थी. इसमें मोबायल फोन, सिम कार्ड, चार्जर के अलावा पान मसाला के पैकेट भी थे. इस मामले को लेकर जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बाहर से फेंका पैकेट
श्रीगंगानगर के सूरतगढ सब जेल मे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाहर से फेंके पैकेट से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 3 चार्जर और एक दर्जन जर्दे के पाउच मिले हैं. सूरतगढ़ सब जेल में प्रहरी को गश्त के दौरान बैरक संख्या 3 और सुरक्षा वार्ड के बीच शौचालय के पीछे एक पैकेट मिला जिसमें ये सभी सामान भरे हुए थे. सूरतगढ़ उप कारागृह के प्रहरी की रिपोर्ट पर सिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है.
तीन साल पहले भी हुआ था खेल
सूरतगढ़ का ये जेल कैदियों के पास मोबाइल होने की वजह से बदनाम है. तीन साल पहले भी अचानक इस जेल में कैदियों के पास से पांच मोबाइल जब्त होने पर हंगामा ,मच गया था. इसके बाद जेल प्रशासन बेहद सजग हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर इस घटना ने जेल अधिकारीयों को सतर्क कर दिया है.
Tags: Jail story, Sriganganagar news, Suratgarh news
FIRST PUBLISHED :
September 13, 2024, 13:59 IST