IIT JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड में पाना चाहते हैं टॉप स्कोर, तो इन बातों का रखें खास ख्याल, पढ़ें डिटेल
IIT JEE Advanced: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में अगर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड एंट्री गेट को पार करना होगा. इसके बिना आईआईटी में पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इस एंट्री गेट को पार करने के लिए लोगों को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप भी आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा. जेईई मेन और एडवांस्ड में अच्छा स्कोर करने के लिए दिए गए इन बातों पर फोकस कर सकते हैं.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) 26 मई को आयोजित की जाएगी. 25 दिन से भी कम समय बचा है, इसलिए छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) प्रवेश परीक्षा के लिए कमर कसनी चाहिए. इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए निम्नलिखित फैक्टरों पर ध्यान देना होगा.
जेईई एडवांस्ड के पिछले साल के पेपरों का करें प्रैक्टिस
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप रैंक लाने में पिछले साल के पेपरों का प्रैक्टिस एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है. पिछले वर्षों के पेपर्स के साथ रेगुलर प्रैक्टिस न केवल आपको परीक्षा पैटर्न से परिचित कराता है बल्कि आपको प्रश्नों से निपटने के लिए एक स्ट्रैटजी डेवलपमेंट करने में भी मदद करता है.
मॉक टेस्ट में लें हिस्सा
अगर जेईई एडवांस्ड को क्रैक करना चाहते हैं, तो वास्तविक समय के मॉक टेस्ट के साथ रेगुलर प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह रणनीतिक दृष्टिकोण न केवल फायदेमंद है – यह क्रांतिकारी है. इससे पेपर सॉल्व करने स्पीड और सटीकता बढ़ती है. यह न केवल नॉलेज के अंतराल को पाटने बल्कि आपकी समग्र परीक्षा लेने की रणनीति को निखारने का एक व्यापक तरीका है.
समय का स्मार्ट इस्तेमाल
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में समय का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें. आप जिस चीज़ में अच्छे हैं, उस पर ध्यान केंद्रित करके तेज रहें. कठिन विषयों पर बहुत अधिक समय व्यतीत करना आपके मन-मतिष्क को झकझोर सकता है. यही वह समय होता है, जब आप वास्तव में चमक सकते हैं. तो, उस सुबह के जादू को पकड़ें, अपने विचारों को इकट्ठा करें और अपने प्रश्नों को हल करने के लिए तैयार हो जाएं.
सबजेक्ट वाइज पेपर पर करें फोकस
JEE एडवांस्ड पेपर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबजेक्ट वाइज भाग भी होता है. इसलिए, छात्रों को सबजेक्ट वाइज पेपरों को संभालने की तैयारी की स्ट्रैटजी पर ध्यान देना चाहिए. ये प्रश्न वैचारिक समझ और एप्लीकेशन स्किल दोनों का मूल्यांकन करते हैं और वे JEE एडवांस्ड परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी माना जाता है.
हेल्थ का भी रखें ध्यान
यह चरण महत्वपूर्ण है, और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना सर्वोपरि है. अपने स्वास्थ्य पर किसी भी तरह के तनाव के संकेतों के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है. हर रात कम से कम 8 घंटे की लगातार और बिना किसी रुकावट के नींद लें, ताकि आप तरोताजा महसूस करें. अपनी दिनचर्या में हल्के व्यायाम, योग या आराम से टहलना शामिल करना फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें…
बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 25000 है मंथली सैलरी
आपके बच्चे का यहां हो गया एडमिशन, तो आर्मी ऑफिसर बनना पक्का! NEET की नहीं है जरूरत
Tags: IIT, JEE Advance, Jee main
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 12:49 IST