बॉर्डर पार करके तो आतंकी आते है, पर जुनैल क्यों PAK जाना चाहता है, जब पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
नई दिल्ली. सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में सीमा पार प्रेम कहानियां कोई अजूबा नहीं रहीं. मगर जब इस प्रेम के नशे में लोग गैर-कानूनी काम करते हैं, तो अपने साथ-साथ अपने घरवालों के लिए भी समस्याएं खड़ी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब में सामने आया है, जहां यूपी के एक युवक को अवैध रूप से पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है. बीएसएफ ने एक युवक को रात के अंधेरे में तारों की बाड़ को पार करते हुए पकड़ लिया. पकड़े जाने पर युवक ने बताया कि वह अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने के लिए सीमा पार करके बॉडर के उस तरफ जाना चाहता था.
बीएसएफ ने जब युवक को दबोच कर उससे पूछताछ की तो उसमें चौंकाने वाली कहानी सामने आई. युवक ने बताया कि पहले तो उसकी सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की से बातचीत होने लगी, जिसमें वह उससे प्रेम करने लगा. महज 20 साल के युवक जुनैल ने अपनी प्रेमिका से मिलने का फैसला किया और पाकिस्तान जाने के मिशन पर निकल पड़ा. मगर उसके मंसूबे को समय रहते बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. जब रात के अंधेरे में फाजिल्का में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, तो बीएसएफ के जवानों के हाथ लग गया.
बाद में बीएसएफ ने जुनैल को पुलिस को सौंप दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल जुनैल को पुलिस हिरासत में रखा गया है. बताया जाता है कि वह इस वक्त बठिंडा के कोटफत्ता में रह रहा है और कबाड़ का धंधा करता है. उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने पाकिस्तान की लड़की से चैट किया और फिर कॉल पर बातें की. इसके बाद उसने प्यार का इजहार किया और लड़की से उसके देश में आकर मिलने का वादा भी कर डाला.
बहू ने ड्राइवर को पटाया, फिर ससुर की दी सुपारी, 300 करोड़ की मर्डर मिस्ट्री
पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस अब इसकी सच्चाई परखने के लिए जुनैल के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. जिससे उसके बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जुनैल का पाकिस्तान की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग कितने दिनों से चल रहा था. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि जुनैल सबसे पहले कब इस पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में आया था.
Tags: India pakistan, India Pakistan Relations, Indian youths, Social media
FIRST PUBLISHED :
June 12, 2024, 13:14 IST