Cyclone Alert: जिसका डर था अब वह घड़ी आई करीब, बंगाल की खाड़ी में हलचल का दिखने लगा असर, कई जगह मूसलाधार बारिश
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम/भुवनेश्वर/कोलकाता/रांची. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद उसके प्रभाव से होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. IMD ने खासकर तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी थी. मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सिस्टम बनने के चलते कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की थी. अब इसका असर दिखने लगा है. ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है. दूसरी तरफ, केरल में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और चक्रवाती सिस्टम डेवलप होने की बात कही थी. साथ ही बंगाल की खाड़ी से लगते प्रदेशों के लिए अलर्ट भी जारी किया था. ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और नॉर्थईस्ट के प्रदेशों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में पश्चिम बंगाल में गंगा से लगते इलाकों में 18 और 19 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल के इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश (115-204 mm) हो सकती है. ऐसे में इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ सकता है.
बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल, 2 से 3 दिनों में खतरनाक होंगे हालात, IMD का अलर्ट
ओडिशा में भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण बांग्लादेश से लगते इलाकों में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में शनिवार को तेज बारिश रिकॉर्ड की गई. मयूरभंज जिले में धान के खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना जिले के सिंगारपुरा गांव में हुई. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लक्ष्मण मुर्मू (45) और साकार मुर्मू (40) के रूप में हुई है. बैसिंगा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन प्रधान ने कहा, ‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.’ वहीं, झारखंड में भी 19 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (204 एमएम) होने का अनुमान है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (17.08.2024)
YouTube : https://t.co/UElz7mNY9t
Facebook : https://t.co/kyDw893zfN#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/bvnlMWxa9b— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 17, 2024
केरल में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने शनिवार को केरल में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. प्रदेश के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में आज अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर वर्षा होती रही और मनीमाला एवं पंबा समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया. आईएमडी के मुताबिक पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड, पत्तनमथिट्टा एवं एर्नाकुलम जिलों को रविवार और सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि जब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान होता है तब ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है.
Tags: Bad weather, Bay of Bengal Cyclone, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
August 17, 2024, 19:51 IST