हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाजिन अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा-राहुल बनेंगे PM, उन्हें कांग्रेस ने किसका बॉस बनाया
Congress on Fake News: कांग्रेस लॉ, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई डिपार्टमेंट के मुखिया अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को बताया कि कांग्रेस अब फेक न्यूज को काउंटर करने के लिए एक रैपिड सेस्पॉन्स टीम बनाएगी,
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 04 Sep 2024 09:31 AM (IST)
Abhishek Manu Singhvi New Role: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए शत प्रतिशत हकदार बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके चर्चा में आने की वजह से कोई बड़ा केस जीतना या उनका कोई बयान नहीं है, बल्कि उनको मिली नई जिम्मेदारी और उनका नया प्लान है.
यह प्लान उन्होंने फेक न्यूज के जरिए कांग्रेस और पार्टी के नेताओं की छवि खराब करने वालों के खिलाफ बनाया है. दरअसल, कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपने लीगल, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई सेल के चीफ की जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी के बाद से वह एक्शन में हैं. सोमवार को उनकी स्पेशल टीम ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने वाले दो लोगों पर केस दर्ज कराया. इसमें एक बांग्लादेशी पत्रकार है तो दूसरा नाम जयपुर डायलॉग्स की अदिति घोष का है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बांग्लादेश के एक पत्रकार सलालुद्दीन शोएब चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट करते हुए कहा था कि सोनिया गांधी भारत में शादी करने के बाद भी ईसाई धर्म का पालन करती हैं. उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया गया था. वहीं राहुल गांधी पर बांग्लादेश नेशनल पार्टी के एक नेता से लंदन में मिलने और एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. दूसरी तरफ जयपुर डायलॉग्स से जुड़ी अदिति घोष पर इस पोस्ट को शेयर करने का आरोप लगा, जिससे यह और ज्यादा लोगों तक पहुंचा.
क्या है सिंघवी का पूरा प्लान?
रविवार को फेक न्यूज को लेकर कांग्रेस की एक बैठक हुई. कांग्रेस लॉ, ह्यूमन राइट्स और आरटीआई डिपार्टमेंट के मुखिया अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मीटिंग की को लीड किया. इसमें तय किया गया कि कांग्रेस अब फेक न्यूज या सोशल मीडिया पर पार्टी या फिर उनसे जुड़े नेताओं को लेकर प्रसारित हो रही भ्रामक खबरों को काउंटर करने के लिए एक रैपिड सेस्पॉन्स टीम बनाएगी, इस टीम में वकील भी शामिल होंगे. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं क्योंकि यहां से फेक न्यूज सबसे ज्यादा और तेजी से फैलती है. हमारी टीम ने पिछले तीन हफ्ते में कई एफआईआर फाइल की है, इसके बाद भी यह लगातार जारी है. इसलिए अब हम इसे काउंटर करने के लिए अलग-अलग टीम बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Published at : 04 Sep 2024 09:31 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आखिर क्यों भड़क गए किम जोंग उन, अपने 30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया
सांसद पप्पू यादव के पिता की तबीयत बिगड़ी, पूर्णिया के एक अस्पताल में कराया गया भर्ती
जिन अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा-राहुल बनेंगे PM, उन्हें कांग्रेस ने किसका बॉस बनाया
तीन साल में दीं 15 हिट फिल्में, फिर अमिताभ बच्चन ने बिगाड़ा खेल… कैंसर ने ली जान तो 10 लाख लोगों ने दी अंतिम विदाई
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor