हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया ‘जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना अच्छा’, केजरीवाल के ऐलान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
‘जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना अच्छा’, केजरीवाल के ऐलान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Dharmendra Pradhan On Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग की.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 15 Sep 2024 05:11 PM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
Dharmendra Pradhan On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल के इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है. दिल्ली की जनता त्रस्त है. वे भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल भारत के भ्रष्टतम राजनेताओं में से एक हैं.
दरअसल, रविवार (15 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के दफ़्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो दो दिनों बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे. उन्होंने कहा,“मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली गली में जाऊंगा, घर घर में जाऊंगा और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे”.
#WATCH करनाल, हरियाणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 2 दिन बाद इस्तीफा देने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है। दिल्ली की जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं… अरविंद केजरीवाल भारत के… pic.twitter.com/l7Rizy5Rko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
‘ना झुकेंगे ना बिकेंगे’- CM केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने कहा,’मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था. 2 दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी.
यह भी पढ़ें: सबूतों को मिटाया, FIR में देरी, कोलकाता रेप केस में संदीप घोष और SHO पर क्या-क्या आरोप?
Published at : 15 Sep 2024 04:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इस्तीफा देने के लिए CM केजरीवाल ने क्यों लिया दो दिन का समय? जानें मंत्री आतिशी ने क्या दिया जवाब
आतिशी या सौरभ, CM रेस में कौन आगे… केजरीवाल की चिट्ठी का जिक्र कर वरिष्ठ पत्रकार ने किया बड़ा दावा
अस्पताल की उस गलती से चली गई थी अमरीश पुरी की जान! वजह जानकर हो जाओगे हैरान
बिना परीक्षा के मिलेगी सेंट्रल कोल्फील्ड्स लिमिटेड की ये नौकरी, 10वीं पास करें अप्लाई, बंद होने वाला है लिंक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार