जालौन पुलिस ने देर रात एक घर में छापेमारी की कार्रवाई की। अवैध तरीके से पटाखों के लिए लाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गृहस्वामी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस दौरान बरामद की गई विस्फोट
.
मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पुलिस को सूचना मिली, कि नारो भास्कर मोहल्ले के रहने वाले धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू पुत्र राम प्रकाश साहू के यहां बिना लाईसेंस के अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री लाई गई है। जिससे अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा है।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार
इस सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल, वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने छापेमारी की, तो घर में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। इस दौरान पुलिस को मौके से धीरू उर्फ धीरेंद्र साहू भी मिला। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।
6 कुंतल विस्फोटक सामग्री बरामद
इस दौरान पुलिस ने बरामद किए गए विस्फोटक सामग्री को डलवाया, तो सामग्री 6 कुंतल 22 किलो बरामद हुई। जिसको पुलिस ने जब्त करते हुए फरार हुए धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। जिससे उसको गिरफ्तार किया जा सके।
सीओ शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि एक घर में अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जिसके बाद 6 कुंतल से अधिक विस्फोट तक सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।