जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे मोदी के ‘हनुमान’, UCC पर जताई चिंता, वन नेशन-वन इलेक्शन कह दी बड़ी बात
/
/
/
जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे मोदी के ‘हनुमान’, UCC पर जताई चिंता, वन नेशन-वन इलेक्शन कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली. खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि इसके आंकड़े सार्वजनिक किए गए तो समाज में विभाजन पैदा होगा. मोदी कैबिनेट में अहम विभाग संभालने वाले चिराग पासवान ने एक देश-एक चुनाव का भी पुरजोर समर्थन किया है. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने का समर्थन किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर इसके आंकड़े सार्वजनिक किए गए तो समाज में विभाजन पैदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि जाति आधारित जनगणना को अगली जनगणना का हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि समुदाय आधारित विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त फंड के लिए अक्सर आंकड़ों की आवश्यकता होती है. चिराग कहा कि अदालतें भी कई बार विभिन्न जातियों की जनसंख्या के आंकड़े मांगती हैं. तीसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे चिराग ने कहा कि जातीगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं इन्हें सार्वजनिक करने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं. इससे समाज में विभाजन ही पैदा होता है.’ चिराग ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों का खुलासा करने के बाद अब राज्य में लोगों को कुल जनसंख्या में उनकी जातियों के प्रतिशत के आधार देखा जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल कहा था कि नई सरकार बनते ही जनगणना और परिसीमन किया जाएगा।
UCC पर क्या बोले चिराग?
चिराग पासवान ने UCC पर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने और UCC लागू करने के मुद्दे भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल थे. उन्होंने UCC को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब तक उनके सामने कोई मसौदा नहीं रखा जाता तब तक वह कोई रुख अख्तियार नहीं कर सकते. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) एक साथ चुनाव कराने का पुरजोर समर्थन करती है.
Tags: Chirag Paswan, National News, Pm narendra modi, Uniform Civil Code
FIRST PUBLISHED :
July 20, 2024, 17:26 IST