जहरीली शराब के कहर से मच गया हड़कंप, पीते ही 30 लोग हो गए ढेर, 70 लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग, बैकफुट पर सरकार
नई दिल्ली: तमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कल्लाकुरिची जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब ने कोहराम मचा दिया है. जहरीली शराब पीने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और सत्तर से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया गया है. साथ ही एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है. कल्लाकुरिची के एसपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रजत चतुर्वेदी नए एसपी के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है.
न्यूज18 के सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भर्ती हुए लोग “मेथनॉल विषाक्तता” के कारण प्रभावित हुए थे. ये मौतें करुनापुरम से हुई हैं, जो कल्लकुरिची टाउन पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर है. सूत्रों के अनुसार, पीड़ितों में से ज़्यादातर दिहाड़ी मज़दूर और लोडर थे, जिन्होंने कथित तौर पर करुनापुरम के एक विक्रेता से शराब खरीदी थी, जिसके अवैध होने का संदेह है. लोगों ने 18 जून (मंगलवार) को इसका सेवन किया था और इसके बाद उन्हें सांस लेने में कठिनाई, दृष्टि धुंधली होना, चक्कर आना और बार-बार दस्त होने जैसे लक्षण महसूस होने लगा था.
अन्नामलाई ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य में अवैध शराब की बिक्री को नियंत्रित करने में निष्क्रियता के लिए स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार की आलोचना की. अन्नामलाई ने कहा, ‘मैं डीएमके सरकार की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने डीएमके मंत्री श्री मस्तान के शराब तस्करों के साथ घनिष्ठ संपर्क होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई किए बिना एक बार फिर पांच लोगों की जान ले ली.’
Tags: Tamilnadu, Tamilnadu news
FIRST PUBLISHED :
June 20, 2024, 07:46 IST