हिंदी न्यूज़शिक्षाजरूरी खबर! NEET 2025 का सिलेबस हुआ जारी, अगले साल पेपर के मोड में भी होगा बदलाव?
नीट परीक्षा 2025 को लेकर नया पाठ्यक्रम जारी किया गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अगले वर्ष से एग्जाम का मोड भी बदला जा सकता है.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 17 Dec 2024 07:39 PM (IST)
नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2025 का आधिकारिक पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. अब जो छात्र इस महत्वपूर्ण मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी तैयारी को एक नई दिशा देने के लिए यह सिलेबस ध्यान से देखना होगा. छात्रों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि एनएमसी ने इस वर्ष के NEET (UG) 2025 का पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसे वे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
एनएमसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने NEET 2025 का पाठ्यक्रम अंतिम रूप से तैयार कर लिया है और इसे अब सार्वजनिक किया गया है. सभी हितधारकों विशेष रूप से इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NEET 2025 के पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी को सही दिशा दें.
छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर पाठ्यक्रम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें. इसे पढ़ने और समझने से उन्हें अपनी पढ़ाई को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी, जिससे वे आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
NEET 2025 परीक्षा में क्या बदलाव होगा?
इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एक अहम बयान दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि NEET-UG परीक्षा को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन मोड में. इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जैसे-जैसे NEET 2025 के आयोजन की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, छात्रों को अब अपने सिलेबस को समझकर और तैयारियों को तेज करके परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए.
कैसे डाउनलोड करें NEET 2025 का पाठ्यक्रम?
- सबसे पहले NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर मौजूद पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ दस्तावेज़ खुल जाएगा.
- इस दस्तावेज़ को ध्यान से पढ़ें और डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-
‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 17 Dec 2024 07:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अमित शाह ने राज्यसभा में ऐसा क्या कहा, जो गुस्से में लाल होकर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- तुम कायर हो
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर कड़ी सुरक्षा में लगा नया ‘बिजली मीटर’
रिवीलिंग ड्रेस पहन समुद्र किनारे मौज-मस्ती करती दिखीं सारा तेंदुलकर
आज खत्म होगा इंतजार! ICC करेगी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान; 9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
सदगुरु