जय ट्ंटया भील आदिवासी संगठन की ओर से रेलवे मुंबई मंडल जीएम और भुसावल रेलवे मंडल डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि नेपानगर में कोरोना काल से स्थगित यात्री ट्रेनों के स्टापेज यथावत किए जाए। मातापुर बाजार स्थित रेलवे गेट बंद पड़ा है।
.
जयस की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल में अधिकांश यात्री ट्रेनों के स्टापेज स्थगित किए गए थे। नेपानगर में भी महानगरी एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, नागपुर भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्थगित किया गया था जो आज तक भी स्थगित है। इनका स्टॉपेज दोबारा शुरू किया जाना चाहिए। इटारसी भुसावल पैसेंजर का समय परिवर्तित किया जाए।
पहले यह ट्रेन अप ट्रैक पर सुबह 6 बजे नेपानगर रेलवे स्टेशन पर रुकती थी, लेकिन अब रात 1.30 बजे पर आती है जिससे नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी आती है। वर्तमान में रात में ट्रेन आने से राजस्व की हानि भी रेलवे को हो रही है। साथ ही जनता को असुविधा हो रही है। रात में रुक रही पैसेंजर ट्रेन को सुबह 6 बजे पहले की तरह हॉल्ट दिया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को असुविधा न हो।
ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे गेट बंद होने से काफी परेशानी आ रही है। रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद इस गेट को बंद किया गया है। जिससे दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आ रही है। व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी घूमकर आना पड़ रहा है। जबकि बैंक, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, स्कूल अस्पताल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। अंडरपास को लेकर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन की प्रज्ञा सिंह, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष अर्पिता सिंह, ठा गुलाब सिंह बघेल सहित अन्य मौजूद रहे।