हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाजयपुर टैंकर ब्लास्ट: इमारतें-गाड़ियां सब हुईं खाक, जिंदा जले 11 लोग, 200 मीटर तक तांडव करती रही आग
Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मीडिया को बताया कि टक्कर में एलपीजी टैंकर के आउटलेट नोजल के टूटने के बाद आग लगी, जिससे गैस रिसाव हुआ.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 20 Dec 2024 11:43 PM (IST)
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एलपीजी टैंकर-ट्रक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार (20 दिसंबर, 2024) को 11 हो गई. वहीं 43 लोग आग से झुलस गए. आधे से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सात वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
इस दुर्घटना के कारण भीषण आग लगी थी, जिसमें 37 वाहन और कई इमारतों को चपेट में ले लिया. आग की लपटों ने 200 मीटर तक इलाका जला दिया था.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और जयपुरिया अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली.
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने मीडिया को बताया कि टक्कर में एलपीजी टैंकर के आउटलेट नोजल के टूटने के बाद आग लगी, जिससे गैस रिसाव हुआ. उन्होंने बताया कि टैंकर के पीछे खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए थे और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों में भी आग लग गई और सब एक दूसरे से टकरा गए.
भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू टर्न लिया उसी दौरान जयपुर की ओर से एक और ट्रक आ रहा था, जिसने उसे टक्कर मार दी.
मौजूद लोगों ने दुर्घटना की भयावह दास्तां सुनाई. भीषण आग में जल गई बस के यात्रियों ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को आग में जलते देखा. एक शख्स ने बताया कि वह और उसका दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे. सूबह अचानक बस रुकी और जोरदार धमाका हो गया. बस के चारों ओर आग लगी थी. बस का दरवाजा बंद था इसलिए वे लोग खिड़की तोड़ कर बाहर कूद गए. एक के बाद एक धमाके हो रहे थे.
वहीं स्कूल की वैन के ड्राइवर ने बताया, “जब मैं घटनास्थल के करीब पहुंचा, तो मैंने देखा कि लोग जल्दबाजी में भाग रहे थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे. मैंने एक आदमी को आग की लपटों में जलता हुआ देखा. यह एक भयावह दृश्य था. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस वहां मौजूद थे, लेकिन शुरुआत में उनके लिए घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल था.”
एक अन्य शख्स ने बताया कि “जब हम सुबह 5.30 बजे जागे तो हमने एक धमाका सुना. जो लोग बस से बाहर कूदने में सफल रहे, वे बच गए, जबकि जो नहीं कूद सके, वे वहीं जल गए. 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई.”
Published at : 20 Dec 2024 11:43 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
CM योगी का एक फैसला और ‘अन्नदाता’ हुए खुश, बंपर गिफ्ट पाकर किसानों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज बनीं ओटीटी क्वीन
12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक