जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, जानें सबकुछ
/
/
/
जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, जानें सबकुछ
जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, जानें सबकुछ
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी में विमान में भी 3 एक्सप्लोसिव प्लांट करने की बात कहते हुए चेताया गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन को यह धमकी आज सुबह 9:45 बजे मेल के जरिए दी गई है. इसमें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन पर हड़कंप मच गया. धमकी देने वाले ने खुद का नाम Terrorizers111 नाम बताया है. तीन दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
धमकी भरा मेल आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. सीआईएसएफ और राजस्थान पुलिस ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश के कई एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला है. अगरतला, श्रीनगर, चंडीगढ़ और वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी इस तरह के मेल भेजे जाने की सूचना मिली है. इस मेल में एयरपोर्ट्स पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई है.
तीन दिन पहले शुक्रवार को भी धमकी दी गई थी
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को तीन दिन पहले शुक्रवार को भी धमकी दी गई थी. वह धमकी भी ईमेल के जरिए दी गई थी. वह धमकी जयपुर एयरपोर्ट को शुक्रवार को दोपहर में 12 बजे मिली थी. उसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जयपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड सहित अन्य सुरक्षा जांच एजेंसियां एयरपोर्ट पहुंची थी.
इससे पहले भी दो बार मिल चुकी है धमकी
इस मेल में एंट्रेंस गेट पर बम भरा बैग रखने की जानकारी दी गई थी. उसके बाद एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. उससे पहले भी दो बार जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल के जरिए बम धमाके करने की धमकियां मिल चुकी है. आज मिली धमकी के बाद भी अभी तक सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बार बम की धमकी से एयरपोर्ट प्रबंधन भी चिंतित है.
.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 11:25 IST