जयंत चौधरी ने की सीएम योगी से मुलाकात, उपचुनाव में सीट बंटवारे पर दिया चौंकाने वाला जवाब
लखनऊ. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के चौधरी ने कहा, ‘बाबा (योगी आदित्यनाथ) का उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दृष्टिकोण बहुत अच्छा है और हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली. बाद में चौधरी ने कहा, ‘बैठक लंबी नहीं थी। समय अपर्याप्त था, चर्चाएं हुई.’ इधर, बैठक के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,” आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और उनके साथ आए माननीय जनप्रतिनिधिगण से शिष्टाचार भेंट हुई.’
यूपी में आगामी उपचुनावों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ‘हम केवल चुनावों के बारे में बात नहीं करते हैं. हमने नीतियों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के विकास के लिए अपना व्यापक दृष्टिकोण साझा किया. हम सभी इसे साकार करने के लिए काम कर रहे हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’
चौधरी ने सीट बंटवारे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इससे पहले, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम के बाद चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं. संविधान मार्गदर्शक आत्मा है. कोई भी सरकार में हो, कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता.’
UP News : सदन में गरजे सीएम योगी, बोले- मैं यहां नौकरी करने और प्रतिष्ठा पाने नहीं आया हूं, हम तो..’
केंद्रीय मंत्री ने यह बात तब कही जब उनसे उन आरोपों के बारे में पूछा गया कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘संविधान, नागरिकों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान का काम किया जा रहा है.’
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया था कि अगर भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आती है तो वह संविधान को बदल देगी.
UP News : डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई जिला कप्तानों को घुमाया फोन, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में चौधरी ने कहा, ‘ हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.’ जब उनसे उनकी पार्टी द्वारा सीटों को लेकर की जा रही मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’10 सीटें हैं, जब गठबंधन होता है तो मिलकर लड़ा जाता है.’ यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि, अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.
Tags: Jayant Chaudhary, UP news, UP politics, Yogi Adityananth
FIRST PUBLISHED :
August 1, 2024, 23:15 IST