जम्मू में फिर आतंकी हमला, राजौरी के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, मुठभेड़ जारी
/
/
/
जम्मू में फिर आतंकी हमला, राजौरी के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, मुठभेड़ जारी
जम्मू में फिर आतंकी हमला, राजौरी के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, मुठभेड़ जारी
राजौरी: राजौरी के ख्वास इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है. आतंकियों ने सेना के कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गांव वाले भी घरों से बाहर निकल आए. आतंकी हमले में सेना के कुछ जवान के घायल होने की खबर है. सेना और पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. राजौरी के SSP और पुलिस की SOG यानी स्पेशळ ऑपरेशन ग्रुप की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में रक्षा विभाग जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि राजौरी के एक सुदूर गांव में हमले को नाकाम कर दिया गया है. फिलहाल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सोमवार तड़के राजौरी के गुंधा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
इसी महीने हो चुके हैं आतंकी हमले
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर में बताया गया है कि गोलीबारी सुबह करीब चार बजे हुई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. 19 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए थे. यह मुठभेड़ डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित सेना के चार जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद हुई है.
Tags: Indian army, Terrorist attack
FIRST PUBLISHED :
July 22, 2024, 07:07 IST