जम्मू कश्मीर में पर्यटकों से भरी एक कैब सिंध नदी में गिर गई. इस हादसे में 5टूरिस्ट लापता हो गए. बाद में 5 का शव बाहर निकाल लिया गया. वहीं एक अब भी लापता है. 3 लोगों को किसी तरह से बचा लिया गया. वहां बचाव कार्य अब भी जारी है, लेकिन लापता टूरिस्टों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. यह हादसा श्रीनगर-सोनमर्ग एनएच पर फांग के पास हुआ.
X
सिंध नदी में गिरी टूरिस्ट कैब
aajtak.in
- श्रीनगर,
- 28 अप्रैल 2024,
- (अपडेटेड 28 अप्रैल 2024, 8:12 PM IST)
श्रीनगर में फांग के पास पर्यटकों से भरी कैब सिंध नदी में जा गिरी. इस हादसे में 5 टूरिस्ट की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया. एक पर्यटक अब भी लापता बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी. नदी में पानी का प्रवाह इतना तेज था कि कैब में सवार लोग बह गए. किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला गया.
फिलहाल टूरिस्टों की तलाश में नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक गायब टूरिस्ट का कुछ पता नहीं चला है. नदी में पानी की धार इतनी तेज है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही थी. नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. इस वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा. किसी तरह 3 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. वहीं पांच पर्टयकों के शव भी मिल गए हैं. एक टूरिस्ट का पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर कितनी दूर तक वह बह कर गया होगा.
बारिश के कारण बढ़ गया है नदी का जलस्तर
बताया जाता है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है और पानी का प्रवाह भी काफी तेज है. लोगों का कहना है कि नदी में गाड़ी के गिरने के बाद शायद उस पर सवार लोग पानी के बहाव के साथ आगे चले गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण बचाव में काफी दिक्कत आ रही थी.
सम्बंधित ख़बरें
5 लोगों की हादसे में मौत
दुर्घटना के बाद लोगों ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी. वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नदी से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया. फिर भी छह लोग लापता थे. बाद में और 5 लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.अब भी एक पर्यटक गायब है. उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट – मीर फरीद