Thursday, January 9, 2025
Thursday, January 9, 2025
Home जम्मू और कश्मीर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में कई जगह माइनस में पारा, जोजिला में तापमान -20​, बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में कई जगह माइनस में पारा, जोजिला में तापमान -20​, बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

by
0 comment

हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीJammu and Kashmirजम्मू-कश्मीर और हिमाचल में कई जगह माइनस में पारा, जोजिला में तापमान -20​, बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

Snowfall In Kashmir: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ियों पर बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है. जानें क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

By : एबीपी स्टेट डेस्क  | Updated at : 10 Dec 2024 10:55 AM (IST)

Snowfall In Kashmir: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ियों पर बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है. जानें क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

पहाड़ी राज्यों में इस सीजन की लगातार दूसरे दिन बर्फबारी से माइनस में पहुंचा तापमान

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. इससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे, लेकिन तापमान में भरी कमी से देश के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है, जोजिला इलाके में तो तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, शिमला घूमने आए सैलानी बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दिए. माल रोड पर सैलानियों ने कहा कि बर्फबारी देखकर अच्छा लग रहा है. यहां आकर पैसे वसूल हो गए. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिछ गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गईं.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. इससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे, लेकिन तापमान में भरी कमी से देश के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है, जोजिला इलाके में तो तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, शिमला घूमने आए सैलानी बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दिए. माल रोड पर सैलानियों ने कहा कि बर्फबारी देखकर अच्छा लग रहा है. यहां आकर पैसे वसूल हो गए. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिछ गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गईं.

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद घाटी में शीतलहर चरम पर पहुंच गया है. बर्फबारी की वजह से तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है. यूएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में सोमवार को तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात साबित हुई.

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद घाटी में शीतलहर चरम पर पहुंच गया है. बर्फबारी की वजह से तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है. यूएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में सोमवार को तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात साबित हुई.

श्रीनगर में भी तापमान सोमवार को शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो रविवार के शून्य से 0.5 डिग्री नीचे है. पहलगाम के पर्यटन स्थल क्षेत्र में  पारा रविवार को शून्य से 2.8 डिग्री के मुकाबले सोमवार को शून्य से 6.8 ​डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. अनंतनाग में तापमान समान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया. 

श्रीनगर में भी तापमान सोमवार को शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो रविवार के शून्य से 0.5 डिग्री नीचे है. पहलगाम के पर्यटन स्थल क्षेत्र में  पारा रविवार को शून्य से 2.8 डिग्री के मुकाबले सोमवार को शून्य से 6.8 ​डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. अनंतनाग में तापमान समान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया. 

श्रीनगर-लद्दाख् राजमार्ग पर जोजिला में न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में माइनस 7,  उग्री और लारनू में माइनस 7.9 डिग्री, शेपियां में माइनस 7.7, अनंतनाग में माइनस 7 और पुलवमा में माइनस 6.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

श्रीनगर-लद्दाख् राजमार्ग पर जोजिला में न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में माइनस 7,  उग्री और लारनू में माइनस 7.9 डिग्री, शेपियां में माइनस 7.7, अनंतनाग में माइनस 7 और पुलवमा में माइनस 6.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और कश्मीर घाटी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 दिसंबर को कश्मीर के गंदरबल और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर घाटी इलाके में 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा .

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और कश्मीर घाटी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 दिसंबर को कश्मीर के गंदरबल और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर घाटी इलाके में 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा .

कश्मीर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे मनाली रोहतांग दर्रे के पास अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन समेत राज्य की कम से कम 87 सडकें बंद हो गईं. शिमला के रिसॉर्ट कुफरी, फागू, चांसेल, नारकंडा और चूड़धार पर्वतमालाओं के साथ-साथ कई ऊंचे पर्वतीय दर्रों में रविवार शाम को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे दस सप्ताह का शुष्क मौसम खत्म हो गया और किसानों, सेब उत्पादकों एवं होटल व्यावसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई.

कश्मीर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे मनाली रोहतांग दर्रे के पास अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन समेत राज्य की कम से कम 87 सडकें बंद हो गईं. शिमला के रिसॉर्ट कुफरी, फागू, चांसेल, नारकंडा और चूड़धार पर्वतमालाओं के साथ-साथ कई ऊंचे पर्वतीय दर्रों में रविवार शाम को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे दस सप्ताह का शुष्क मौसम खत्म हो गया और किसानों, सेब उत्पादकों एवं होटल व्यावसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई.

शिमला में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई तथा रिज, मॉल रोड और ‘जाखू पीक’ जैसे इलाके बर्फ की हल्की चादर से ढक गए. मनाली, कसौली और चैल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हुई. ऊंचाई वाले इलाके और पहाड़ी दर्रे बर्फ से ढ़क गये, जिससे न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आई. ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12 से 18 डिग्री नीचे चला गया है. ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकसर में 6.7 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. इसके बाद खदराला में 5 सेमी, सांगला में 3.6 सेमी, केलोंग में 3 सेमी, निचार और शिमला दोनों में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई.

शिमला में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई तथा रिज, मॉल रोड और ‘जाखू पीक’ जैसे इलाके बर्फ की हल्की चादर से ढक गए. मनाली, कसौली और चैल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी हुई. ऊंचाई वाले इलाके और पहाड़ी दर्रे बर्फ से ढ़क गये, जिससे न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आई. ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12 से 18 डिग्री नीचे चला गया है. ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकसर में 6.7 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. इसके बाद खदराला में 5 सेमी, सांगला में 3.6 सेमी, केलोंग में 3 सेमी, निचार और शिमला दोनों में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई.

Published at : 10 Dec 2024 10:42 AM (IST)

Jammu and Kashmir फोटो गैलरी

Jammu and Kashmir वेब स्टोरीज

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Waqf Board: पूरे देश में वक्फ की 994 संपत्तियों पर कब्जा, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

पूरे देश में वक्फ की 994 संपत्तियों पर कब्जा, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का बयान, CM पर कसा तंज, बोले- 'नैन सेंकने जा रहे'

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का बयान, CM पर कसा तंज, बोले- ‘नैन सेंकने जा रहे’

Sobhita Dhulipala Cocktail Party: शादी के बाद कॉकटेल पार्टी में छाई नागार्जुन की नई बहू, डीप नेक-बैकलेस गाउन में शोभिता ने दिए सिजलिंग पोज

शादी के बाद कॉकटेल पार्टी में छाई नागार्जुन की नई बहू, डीप नेक-बैकलेस गाउन में शोभिता ने दिए सिजलिंग पोज

दिल्ली कैपिटल्स की नई खोज विपराज निगम चमके, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के लिए बने जीत के हीरो 

दिल्ली कैपिटल्स की नई खोज विपराज निगम चमके, यूपी के लिए बने जीत के हीरो 

ABP Premium

वीडियोज

Breaking: सावरकर को तस्वीर को लेकर महायुति ने MVA को घेरा, कर्नाटक विधानसभा से तस्वीर हटाने की खबरJagdeep Dhankhar के खिलाफ विपक्ष ने की अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी | Parliament Session | BreakingMumbai के Kurla बस हादसे में 6 लोगों की मौत, ड्राइवर को नहीं था बस चलाने का अनुभव | Breaking NewsHeadlines Today: इस घंटे की बड़ी खबरें फटाफट | Bangladesh Hindus | Kisan andolan | Delhi elections

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

मुकेश बौड़ाई

मुकेश बौड़ाईChief Copy Editor

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.