जब सड़क पर भिड़ गई फॉर्च्यूनर और सफारी! वीडियो में देखें किसने किसको पछाड़ा, किस गाड़ी में ज्यादा दम
हाइलाइट्स
टाटा सफारी के सभी 11 वैरियंट अभी डीजल इंजन में आ रहे हैं. सफारी में 1954 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन लगा है. टोयोटा की फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के थाणे जिले स्थित अंबरनाथ कस्बे में मंगलवार को दो एसयूवी आपस में भिड़ गईं. सड़क पर चले इस तमाशे में 5 लोग घायल भी हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जाती है. यह पूरी घटना पिता और पुत्र के बीच प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुई जिसमें पिता के पास सफेद रंग की फॉर्च्युनर थी तो बेटे के पास काली रंग की सफारी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें सफारी ने फॉर्च्यूनर को 2 बार टक्कर मारी और पीछे धकेल दिया.
इस घटना का वीडियो देखने वाले ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा कि आखिर दोनों कारों में से ज्यादा ताकत किसके पास है और किसकी क्या खासियत है. हमने भी जब दोनों कारों की खूबी और खामी की पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. इस स्टोरी के जरिये हम आपको दोनों ही कारों की ताकत और कमजोरी के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो किन खूबियों पर अपना फैसला करें.
Video from Maharashtra: Due to personal rivalry, first the Car guy hit one person and then took a turn and hit another car Many people are reported to be injured
pic.twitter.com/mw00UwKzJp— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 20, 2024
ज्यादा ताकतवर कौन
सबसे पहले हम दोनों कारों के ताकत की बात करेंगे तो आपको बता दें कि टाटा सफारी के सभी 11 वैरियंट अभी डीजल इंजन में आ रहे हैं. फॉर्च्यूनर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. दोनों के इंजन की बात करें तो सफारी में 1954 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन लगा है, जबकि फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है. सफारी का इंजन 3750 आरपीएम पर ही 168 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि फॉर्च्यून 5200 आरपीएम पर सबसे ज्यादा 164 बीएचपी की ताकत पैदा करता है. टॉर्क की बात करें तो सफारी 1750 आरपीएम पर 350 एनएम की टॉर्क देती है, जबकि फॉर्च्यूनर 4000 आरपीएम पर सिर्फ 245 एनएम टॉर्क पैदा करती है. इस लिहाज से ताकत के मामले में सफारी 20 साबित होती है.
कौन सी ज्यादा बड़ी गाड़ी
अब दोनों कारों के वजन और लंबाई-चौड़ाई की बात करते हैं. इस लिहाज से सफारी की कुल लंबाई 4668 मिलीमीटर है तो फॉर्च्यूनर 4795 मिलीमीटर लंबी है. सफारी की चौड़ाई 1922 मिलीमीटर है तो फॉर्च्यूनर 1855 मिलीमीटरी चौड़ी होती है. ऊंचाई की बात करें तो सफारी 1795 मिलीमीटर ऊंची है, जबकि फॉर्च्यूनर 1835 मिलीमीटर ऊंची होती है. दोनों कारों के पहिये की दूरी भी लगभग समान है. सफारी में 2741 मिलीमीटर व्हील बेस है तो फॉर्च्यूनर में भी 2745 मिलीमीटर का व्हील बेस होता है.
सेफ्टी और कीमत में क्या अंतर
दोनों कारों की सेफ्टी और प्राइज की बात की करें तो सफारी को भारत एनसीएपी से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है, जबकि फॉर्च्यूनर को एएनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग मिली है. सफारी में 6 एयरबैग हैं तो टोयोटा की कार में 7 एयरबैग की सुविधा मिलती है. हालांकि, दोनों कारों की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर नजर आता है. सफारी की शुरुआत 18.23 लाख रुपये ऑन रोड प्राइज से हो जाती है, जबकि फॉर्च्यूनर का बेस मॉडल खरीदने के लिए भी आपको 38.73 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जो लगभग दोगुने का अंतर है.
Tags: Auto News, Tata Motors, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED :
August 21, 2024, 12:43 IST