‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता हैं. पिता की शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. इसके बाद से ही गुरुचरण को लेकर कई थ्योरी सामने आ रही हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थे. लेकिन साथ काम करने वाले एक्टर्स का मानना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता. गुरुचरण एक जिंदादिल इंसान हैं.
एक पुराने इंटरव्यू में भी गुरुचरण के इस जिंदादिल छवि की एक झलक देखने को मिली है. यहां वो खुद बताते दिख रहे हैं कि वो कितनी मुश्किलों से घिरे हुए थे, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. ना ही उन्होंने कभी खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचा. वो हमेशा लड़ने में विश्वास रखते हैं. मुसीबत का सामना कर आगे बढ़ना ही उनका एकमात्र मकसद है.
जब कर्जदार हुए ‘सोढ़ी’
सम्बंधित ख़बरें
गुरुचरण ने ‘द पीएस राठौर टॉल्क शो’ को दिए इस इंटरव्यू में अपने करियर स्ट्रगल से लेकर अपने मुसीबत के दिनों को याद कर कई किस्सों का जिक्र किया था. गुरुचरण ने कहा था- शुक्रगुजार हूं कि मेरी जिंदगी में कितने ही चैलेंजेस आए, मुझे कभी ये नहीं लगा कि भगवान की मुझपर कृपा नहीं है. ये हमेशा आया कि भगवान मेरे साथ है, हमेशा मुझे हिम्मत दे रहे हैं.
”ऐसा भी एक दौर आया जब अंदर से हालत खराब थी. पैसा भी नहीं था और धीरे धीरे कर्जे चढ़ते जा रहे थे. मतलब ऐसा हो गया था कि क्या करूं क्या ना करूं. हमारा एक प्लॉट था जिस पर केस चल रहा था, हम पर कर्जा चढ़ता जा रहा था. तो हम रोज जाते थे कि कुछ बेचकर आते हैं. सब उसका फायदा उठाते थे. अब देखिए भगवान कैसे मदद करते हैं. मुझे कर्जदारों ने घेर लिया था. अब उनकी गलती भी नहीं है उन्हें भी अपने पैसे चाहिए. तो हमको बार बार सुनना पड़ता था. अब सुना नहीं जा रहा था. हालत ये थी कि आप दिल से उनको पैसा वापस करना चाह रहे हो लेकिन पैसा नहीं है.”
‘ठान लिया सुसाइड नहीं करूंगा’
गुरुचरण ने आगे कहा- लेकिन एक बात थी. एक दिन सड़क पर खड़े होकर मैंने कहा कि गुरू सुसाइड नहीं करूंगा चाहे जो कुछ भी हो जाए. मरूंगा नहीं कुछ भी हो जाए. तूने जान दी है तो सब बदल भी सकता है. हालात वही थे कि मेरी जगह कोई और भी होता तो शायद अपनी जान दे देता. लेकिन मैंने कहा नहीं मैं नहीं करूंगा. मुझे आज भी याद है, मेरे अंदर इतना पेन हो गया था कि सड़क पर लाजपत नगर में खडे़ होकर मैंने भगवान की तरफ देख कर कहा- अगर तुझे नहीं लगता कि मैं उनका पैसा चुकाना चाहता हूं तो मार दे मुझे, सुसाइड तो मैं नहीं करूंगा.
”आप यकीन नहीं मानोगे, उसके बाद मुझे वहां पास के एक दुकानदार ने आकर कहा ओए सरदार जी आपको एक बंदा ना कब से ढूंढ रहा है. मैंने कहा मुझे कौन ढुंढेगा. तो उन्होंने मुझे एक नंबर दिया. मैंने फोन किया तो वहां से एक बंदा बोला आपका प्लॉट ना हम खरीदना चाहते हैं इतने पैसे में बोलो मंजूर है? मैं हैरान रह गया. मैंने कहा अभी भगवान को बोला और उसने उसी समय पुकार सुन ली. 25 दिन के अंदर हमारे पास पैसा आ गया. गुरुद्वारे बुलाकर मैंने सभी कर्जदारों को पैसे दिए तो हम और वो सभी रोने लग गए थे.”
गुरुचरण ने विश्वास जताते हुए कहा कि भगवान है सबके साथ, आपको अपने ऊपर विश्वास करने की जरूरत है. गुरुचरण तारक मेहता…सिटकॉम में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. वो सीआईडी में भी काम कर चुके हैं. उनके को-स्टार्स और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जहां भी हों सही सलामत घर वापस आ जाएं.