Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया… आपने सुना गुजरात का किस्सा

जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया… आपने सुना गुजरात का किस्सा

by
0 comment

Last Updated:

Narendra Modi: जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान एक मुद्दे को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी. लेकिन अब 20 साल बाद वैसा ही सब देखने को मिल रहा है, जैसा पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया था.

जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया... आपने सुना गुजरात का किस्सा

बतौर गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं को आरंभ किया था.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी किसी भी क्षेत्र के लिए 20 साल आगे का विजन रखते हैं. वह जो सोचते हैं उसका फायदा आगे आने वाले समय में देखने को मिलता है.

‘मोदी आर्काइव’ एक्स अकाउंट पर शेयर पीएम मोदी से जुड़े वीडियो से भी इसी बात का पता चलता है. यह वीडियो पीएम मोदी का 2006 का बताया जा रहा है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस वीडियो में पीएम मोदी ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. आज इतने साल बाद जिस गति से सौर ऊर्जा (ऊर्जा के इस नवीकरणीय स्रोत) की डिमांड बढ़ी है उससे साफ पता चलने लगा कि वह हमेशा ही 20 साल आगे की सोचते थे.

‘मोदी आर्काइव’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “2006 का पीएम मोदी का भाषण, जो साबित करता है कि वे हमेशा 20 साल आगे की सोचते थे. आज जब भारत ने 100 गीगावॉट की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता को पार कर लिया है तो उस व्यक्ति को नजरअंदाज करना असंभव है, जिसने यह सब शुरू किया. वह नेता जिसने सौर ऊर्जा में निवेश करने का साहस किया, जब दूसरे लोग हिचकिचा रहे थे. 2006 का यह भाषण सुनें, जिसमें नरेंद्र मोदी भारत और दुनिया के लिए अपने सौर ऊर्जा के लिए विजन को स्पष्टता से रख रहे हैं. वही सोच आज भारत की उल्लेखनीय सौर सफलता के पीछे की यात्रा को उजागर करता है.”

The 2006 Modi Speech That Proves He Was Always Thinking 20 Years Ahead!

Today, as India has surpassed 100 GW of installed solar power capacity, it is impossible to ignore the man who started it all. The leader who dared to invest in solar energy when others hesitated. Listen to… pic.twitter.com/PBXwaCf0UR

— Modi Archive (@modiarchive) February 10, 2025

‘मोदी आर्काइव’ के पोस्ट में आगे लिखा गया, उस समय नरेंद्र मोदी की इस सोच की आलोचना करते हुए कहा गया है कि ”यह गुजरात को दिवालिया बना देगा!’’. पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा को लेकर उनकी आलोचना करने वाले को गलत साबित कर दिया.

‘मोदी आर्काइव’ के पोस्ट में बताया गया, “उस समय सौर ऊर्जा एक महंगी चीज थी, जिसकी कीमत 15 रुपए प्रति यूनिट थी, जबकि पारंपरिक ऊर्जा की कीमत 2 या 3 रुपए प्रति यूनिट थी. आलोचकों ने तुरंत सवाल उठाए. कई लोगों ने तत्कालिन गुजरात के सीएम मोदी के फैसले का मजाक उड़ाया और चेतावनी दी कि वह राज्य को दिवालिया बना देंगे. कुछ ने तो उन्हें इस पर पुनर्विचार करने के लिए मनाने की भी कोशिश की.”

‘मोदी आर्काइव’ के पोस्ट में आगे लिखा गया कि एक प्रमुख ऊर्जा वैज्ञानिक ने उनसे पीछे हटने का आग्रह करते हुए कहा था, “मोदी जी, यह उच्च टैरिफ गुजरात की वित्तीय कमर तोड़ देगा.” इस पर नरेंद्र मोदी ने बस मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “भारत की सौर क्षमता का दोहन नहीं किया जा सकता. अगर बहुत कम धूप वाले ठंडे देश इसे काम में ला सकते हैं तो हमें क्यों पीछे हटना चाहिए? आज लागत अधिक है, लेकिन, कल सौर ऊर्जा सबसे सस्ती ऊर्जा स्रोत बन जाएगी. इसके लिए गुजरात रास्ता दिखाएगा.”

इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि वह (नरेंद्र मोदी) सही थे. एक दशक के भीतर ही सौर ऊर्जा की लागत गिर गई, जो 15 रुपए प्रति यूनिट से घटकर सिर्फ 2-3 रुपए प्रति यूनिट रह गई. उसी वैज्ञानिक ने बाद में स्वीकार किया कि मैं गलत था और नरेंद्र मोदी की दृष्टि समय से बहुत आगे थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 11, 2025, 02:49 IST

homenation

जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया… आपने सुना गुजरात का किस्सा

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.