हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए कांग्रेस के नेताओ को मांगनी चाहिए माफी’, जानें क्यों रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात
‘जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए कांग्रेस के नेताओ को मांगनी चाहिए माफी’, जानें क्यों रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात
BJP targeted Congress: बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को जनता को ‘मूर्ख बनाकर’ वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए .
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 01 Nov 2024 02:57 PM (IST)
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद
BJP targeted Congress: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में ‘शक्ति’ गारंटी की समीक्षा किए जाने संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की खिंचाई किए जाने पर शुक्रवार को विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि उसके शीर्ष नेताओं को जनता को ‘मूर्ख बनाकर’ वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, ‘जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं. दरअसल, शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ‘शक्ति’ योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कही थी ये बात
दरअसल, शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ‘शक्ति’ योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है.
खरगे ने शिवकुमार के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा था, ‘आपने कुछ गारंटी दी हैं. उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटी हैं. अब आपने (शिवकुमार) कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि शिवकुमार ने जो कुछ भी कहा है, उससे भजापा को मौका (कांग्रेस को घेरने का) मिल गया है.
रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
इस पर टिप्पणी करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी ‘गारंटी’, जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात है. कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी गारंटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘घोषणा करके शुद्ध भाषा में जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना. और बाद में योजना को जमीन पर नहीं उतरना. बस, कागज पर ही रहना. यह कांग्रेस का आज का इतिहास नहीं है. गरीबी हटाओ की घोषणा 1971 में हुई. गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है. कांग्रेस की कलई खुल गई है और उसकी सच्चाई सामने आई है.’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें (खरगे) देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी भी माफी मांगें. क्या तेलंगाना, क्या कर्नाटक, क्या हिमाचल, वहां की जनता की आंखों में आपने धूल झोंका है. हरियाणा के लोग यह समझ गए.’हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी.प्रसाद ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी घोषणाओं का अंबार लगाने वाले हैं.
‘झारखंड और महाराष्ट्र में भी जनता की आंखों में झोकेंगे धूल’
उन्होंने कहा, ‘झारखंड और महाराष्ट्र में भी जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात होगी. कृपया करके आने वाले चुनाव में वहां की जनता भी समझे इस बात को. वे (विपक्षी दल) जब घोषणा करें तो जनता उनसे पूछे की आपकी घोषणा का आधार क्या है.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा नीत सरकारें जो भी घोषणा करती हैं उन्हें पूरा करती है और जमीन पर उतारती हैं.इस क्रम में प्रसाद ने मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना और केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण, डिजिटल इंडिया सहित कई योजनाएं गिनाईं.
Published at : 01 Nov 2024 02:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डीके शिवकुमार ने ऐसा क्या बोल दिया, खरगे हो गए आगबबूला, लगा दी फटकार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी की इस सीट पर अखिलेश यादव करेंगे रोड शो! सीएम योगी भी भरेंगे दम, ओवैसी भी दिखाएंगे ताकत
पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया, क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश; 5 ओवरो में बना डाले 121 रन
सिंघम अगेन’ को बिहार-झारखंड में मिली बंपर ओपनिंग, रवि किशन बने वजह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार