‘जंगल में हिरनी जैसे…’ रमेश बिधूड़ी नहीं आ रहे बाज, CM आतिशी को लेकर फिर बिगड़े बोल
Last Updated:
Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उनको हिरनी कहा है.
हाइलाइट्स
- रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर की विवादित टिप्पणी.
- बिधूड़ी ने आतिशी को ‘हिरनी’ बताया, चुनाव से पहले घूमने का आरोप लगाया.
- आप ने अभी तक बिधूड़ी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
नई दिल्ली. वरिष्ठ बीजेपी नेता और दिल्ली के कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को एक और विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना शहर में ‘हिरनी की तरह’ घूम रही हैं. दिल्ली में एक रैली में भाषण देते हुए पूर्व भाजपा सांसद बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने पिछले चार सालों में लोगों से मुलाकात नहीं की और अब वोट पाने के लिए हिरनी की तरह घूम रही हैं. बिधूड़ी ने कहा कि ‘दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में…गलियों की हालत देखिये…कभी आतिशी लोगों से मिलने गई नहीं गई. लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरनी दौड़ती है, वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं.’
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी तक रमेश बिधूड़ी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बिधूड़ी का ताजा बयान उस विवाद के कुछ दिनों बाद आया है, जब उन्होंने दावा किया था कि ‘आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है.’ 6 जनवरी को दिल्ली में एक सार्वजनिक सभा में भाषण देते हुए बिधूड़ी ने कहा था कि ‘आतिशी, जो मार्लेना थीं, अब सिंह हैं. उन्होंने अपना पिता भी बदल लिया है.’
बीजेपी नेताओं ने ‘सारी हदें पार की’
बिधूड़ी यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ‘यह मार्लेना (आतिशी) सिंह बन गई. उसने अपना नाम बदल लिया. अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों को भ्रष्ट कांग्रेस के साथ न जाने की कसम खिलाई. मार्लेना ने अपना पिता बदल लिया. यह आम आदमी पार्टी के चरित्र को दिखाता है.’ बिधूड़ी की टिप्पणी पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा नेताओं ने ‘सारी हदें पार कर दी हैं.’
‘दिल्ली की जनता बदला लेगी’
केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा था कि ‘भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गाली दे रहे हैं. दिल्ली की जनता एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.’ कालकाजी विधानसभा सीट से बिधूड़ी का मुकाबला आप की आतिशी और कांग्रेस की अलका लांबा से है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 8 फरवरी को होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 16:21 IST