चोर चोरी करने फ्लैट में घुसा, कुछ नहीं मिला तो महिला को किस कर भागा
Mumbai News: मुंबई के मलाड में एक चोर ने घर में कीमती सामान न मिलने पर महिला को चूम लिया. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
By : नम्रता अरविंद दुबे | Edited By: Jeevan Prakash | Updated at : 07 Jan 2025 04:57 PM (IST)
चोरी में कुछ नहीं मिला तो महिला को किस करके भागा
Mumbai News: मुंबई के बाहरी इलाके मलाड में एक अजीब घटना सामने आई. जब चोर चोरी करने के लिए घर में घुसा और कोई कीमती सामान नहीं मिला, तो आरोपी ने घर में मौजूद महिला को चूमा और भाग गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया.
शिकायत के मुताबिक, मलाड के कुरार में जब महिला ने चोर से कहा कि उसके घर में कोई कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी ने उसे चूमा और भाग गया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को छेड़छाड़ और लूट की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया. यह घटना 3 जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई.
शिकायतकर्ता ने क्या कहा?
38 वर्षीय शिकायतकर्ता के अनुसार, वह घर पर अकेली थी, जब आरोपी ने घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने उसका मुंह बंद कर दिया और उससे सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने को कहा. हालांकि, जब महिला ने बताया उसके घर में कोई कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी ने उसे चूमा और भाग गया.
नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड- पुलिस
महिला ने बाद में कुरार पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत के बाद, उसी शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वह उसी इलाके का रहने वाला है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और फिलहाल बेरोजगार है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में सालों से छिप कर रह रहे थे अवैध बांग्लादेशी नागरिक, 36 लोगों को किया गिरफ्तार
Published at : 07 Jan 2025 04:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मायलॉर्ड सुनिए तो… काम नहीं आई SG तुषार मेहता की एक भी दलील, आसाराम की याचिका पर सुनवाई के दौरान SC में क्या-क्या हुआ?
चोर चोरी करने फ्लैट में घुसा, कुछ नहीं मिला तो महिला को किस कर भागा
टीवी के पॉपुलर एक्टर पर भारी पड़े रजत दलाल, इन 3 कारणों से बन सकते हैं बिग बॉस 18 के विनर
क्या अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? ECB ने दिया जवाब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार