हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी में गरजेगा Yashasvi Jaiswal का बल्ला? रोहित शर्मा के साथ कर सकते हैं ओपनिंग; इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाएंगे धमाल!
IND vs ENG ODI Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. उसमें यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 07 Jan 2025 11:49 AM (IST)
यशस्वी जायसवाल करेंगे वनडे डेब्यू
Source : Social Media
Yashasvi Jaiswal India vs England ODI Squad: भारत को चाहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार मिली हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीरीज काफी बढ़िया साबित हुई. वो सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुल 391 रन बनाए और शृंखला के पहले यानी पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए चयनकर्ता जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलने का अवसर दे सकते हैं.
रेव स्पोर्ट्ज के अनुसार यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते देखा जा सकता है. बता दें कि जायसवाल टेस्ट और टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनका वनडे मैचों में डेब्यू नहीं हुआ है. रोहित शर्मा को लेकर पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और इस रिपोर्ट अनुसार जायसवाल को बैक-अप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में रखा जाएगा. जबकि शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रमशः तीसरे और चौथे क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच विकेटकीपर का रोल प्राप्त करने की होड़ है, वहीं अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा मिलकर स्पिन गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं. वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिलने की संभावनाएं हैं.
नितीश कुमार रेड्डी का क्या होगा
दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी को स्थान मिलेगा या नहीं. इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. चयन समिति ने वरुण चक्रवर्ती पर भी करीब से नजर बनाई हुई है, जिन्होंने 2024 में सात टी20 मैचों में 17 विकेट चटका डाले थे. मगर उन्हें 50-ओवर फॉर्मेट में जगह मिलने पर संशय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 07 Jan 2025 11:49 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
China Earthquake: चीन से नेपाल तक डोली धरती, भयंकर भूकंप ने ले ली 53 लोगों की जान
‘मुस्लिमों की जमीन पर महाकुंभ’, सुनकर भड़क गए BJP MLA टी राजा सिंह, बोले- ‘बेटा तुम्हारी नस्लें भी पैदा…’
आलिया भट्ट की बहन शाहीन हुईं मिस्ट्री मैन संग कोजी, यूजर्स बोले- क्या ये अयान मुखर्जी हैं?
दिल्ली में चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले कांग्रेस-AAP को संजय राउत की नसीहत, बोले- ‘एक रहेंगे तभी…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार