हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाचुनावों में धांधली क्यों नहीं हो सकती… उठ रहे सभी सवालों के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बारी-बारी से दिए जवाब
चुनावों में धांधली क्यों नहीं हो सकती… उठ रहे सभी सवालों के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बारी-बारी से दिए जवाब
Delhi Assembly Election 2025: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकता है. ईवीएम चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: MD NASIM AKHTAR | Updated at : 07 Jan 2025 03:46 PM (IST)
चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया.
Source : ECI/YouTube
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी,2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी-तमिलनाडु की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. लंबे समय से ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ और धांधली जैसे आरोपों पर जवाब दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के दौरान राजीव कुमार ने इन आरोपों का बारी- बारी से जवाब देते हुए कहा, ”पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कहीं वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने के तो कहीं किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा देने के आरोप लगे. इसके साथ ही ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए कि वोटिंग टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया.”
‘EVM किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकता’
इन आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मैं इन तमाम आरोपों का जवाब देना चाहता हूं. राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकती है. ईवीएम चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिनती से पहले ईवीएम की सील चेक होती है. वहीं वोटिंग टर्नआउट के बढ़ने के आरोपों पर कहा कि चुनाव के अगले दिन ही पूरा वोटिंग प्रतिशत जारी होती है. वहीं वोटरों के नाम कटने के आरोपों पर कहा कि लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया.
‘शायरना अंदाज में जबाव’
राजीव कुमार ने तमाम आरोपों पर शायरना अंदाज में कहा,” सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”
‘दिल्ली में इस दिन होंगे चुनाव’
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गणना 8 फरवरी को हागी. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण पर मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के स्तर को बनाएं रखें. चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि के लिए वोटिंग का दिन बुधवार को रखा है.
Published at : 07 Jan 2025 03:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मायलॉर्ड सुनिए तो… काम नहीं आई SG तुषार मेहता की एक भी दलील, आसाराम की याचिका पर सुनवाई के दौरान SC में क्या-क्या हुआ?
Exclusive: अखिलेश यादव ने दिया AAP को समर्थन तो संदीप दीक्षित भड़के, ‘वो वहीं जाते हैं, जहां कांग्रेस कमजोर है’
टीवी के पॉपुलर एक्टर पर भारी पड़े रजत दलाल, इन 3 कारणों से बन सकते हैं बिग बॉस 18 के विनर
क्या अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? ECB ने दिया जवाब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार