Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी का अपशब्द बोलने का दावा गलत, वीडियो पुराना

चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी का अपशब्द बोलने का दावा गलत, वीडियो पुराना

by
0 comment

चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी का अपशब्द बोलने का दावा गलत, वीडियो पुराना

वायरल वीजियो का स्क्रीन शॉट.
वायरल वीजियो का स्क्रीन शॉट.

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है. पीएम मोदी गुजराती भाषा में पानी के लिए संघर्ष पर बोल रहे थे. भा …अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने भाषण में अपशब्द बोला. बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो 2019 का है. वीडियो में पीएम मोदी गुजराती में पानी के लिए संघर्ष पर बात कर रहे थे. इस पूरे भाषण में उन्होंने किसी भी तरह की अनुचित भाषा का प्रयोग नहीं किया है. 15 सेकंड वाले इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी को गुजराती भाषा में पानी के लिए संघर्ष पर बोलते हुए दिखाया गया है. वीडियो पर दिए गए टेक्ट्स में लिखा है, ‘मोदी ने एक रैली में बीसी (BC) कहा’.

    hindi.boomlive.inने इसकी पड़ताल की. एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘परमात्मा का भेजा हुआ यह ‘कन्विन्स्ड’ प्रतिनिधि ‘पर्पसफुली’ इतनी शालीन भाषा मंच से बोलता है, या ससुरा महज संयोग है?’

    pm narendra modi speech using abusive word false claim fact check

    (अर्काइव पोस्ट)
    फेसबुक (अर्काइव पोस्ट) पर इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है.

    फैक्ट चेक
    वायरल वीडियो में न्यूज आउटलेट ‘द क्विंट’ का लोगो और वीडियो का टाइटल ‘PM Modi Addresses a Rally in Patan, Gujarat’ लिखा हुआ था. हमने इससे संकेत लेकर गूगल पर सर्च किया. हमें ‘द क्विंट’ के यूट्यूब चैनल पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान का पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो मिला. यह वीडियो 21 अप्रैल 2019 का है.

    वीडियो में 43 मिनट 19 सेकंड से पीएम मोदी कहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आई तो पानी के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा. पीएम मोदी के भाषण की अगली लाइन वायरल वीडियो में मौजूद है, जिसको लेकर दावा है कि उन्होंने गाली शब्द का प्रयोग किया. गुजराती में ऑरिजनल लाइन, “લોકો એમ કહે છે ભાવિશ માં લડાઈ પાની ની થવા ની છે. બાધા કો છો પાની ની લડાઈ થવાની છે તો પછી અમે અત્યારે થી પાની પેલા પાર કેમ ના બાંધીએ” है.

    इसका हिंदी में अनुवाद यह है, “लोगों का कहना है कि आने वाले समय में पानी को लेकर मारामारी होगी. अगर हर कोई यह कह रहा है, तो हम अभी से पानी पार क्यों न बांधे”.

    हमने इस वाक्य का अंग्रेजी में भी अनुवाद भी किया जिसके अनुसार, “People are saying that in the future, there will be a fight for water. And if everyone is saying there is a fight for water, why don’t we take precautions now?”

    भाषण के आखिरी हिस्से में एक गुजराती कहावत कही गई है, ‘पानी पार बांधना’ जिसका मतलब है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारी करना, जिसका उपयोग पीएम मोदी जल मंत्रालय के प्रस्ताव के संदर्भ में कर रहे थे. वायरल भाषण में उन्हें कहीं पर भी किसी भी अपशब्द का प्रयोग करते हुए नहीं सुना जा सकता है.

    (This story was originally published by hindi.boomlive.in/. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by News18india.com staff)

    Tags: Fact Check

    FIRST PUBLISHED :

    May 26, 2024, 15:43 IST

    You may also like

    Leave a Comment

    About Us

    Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

    @2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

    Adblock Detected

    Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.