हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वचीन के खिलाफ अमेरिका लेने वाला है बड़ा फैसला, क्या करने वाला है बैन, जान लीजिए
चीन के खिलाफ अमेरिका लेने वाला है बड़ा फैसला, क्या करने वाला है बैन, जान लीजिए
Donald Trump will give Final Decision : डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी से अपना कार्यभार संभालने वाले हैं. ऐसे में चीनी ड्रोन को प्रतिबंधित करने या नए नियम तय करने का निर्णय ट्रंप प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vijay Kumar Bitthal | Updated at : 03 Jan 2025 11:17 AM (IST)
अमेरिका में चीनी ड्रोन पर प्रतिबंध की तैयारी
US to ban Chinese Drones : संयुक्त राज्य अमेरिका जल्द ही चीन में बने नागरिक ड्रोन पर प्रतिबंध लगा सकता है. अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने गुरुवार (2 जनवरी, 2025) को कहा कि वह चीनी ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने वाले नए नियमों पर विचार कर रहा है. मंत्रालय ने इस कदम के पीछे अमेरिका के सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया.
विभाग ने यह भी कहा कि वह ड्रोन के लिए आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा के लिए संभावित नियमों पर 4 मार्च, 2025 तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांग रहा है. जिसमें कहा गया, “हमारे विरोधियों (चीन और रूस) को ये उपकरण हेरफेर करने की क्षमता प्रदान कर सकते हैं, जिससे संवेदनशील अमेरिकी डेटा लीक हो सकता है.”
अमेरिका में चीन से आता है कॉमरशियल ड्रोन का बड़ा हिस्सा
अमेरिका में कॉमरशियल ड्रोन का बड़ा हिस्सा चीन से आता है. वाणिज्य विभाग की सचिव जीना रायमोंडो ने 2024 के सितंबर महीने में कहा था कि उनका विभाग चीनी ड्रोन पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसके अलावा उनका ध्यान चीनी और रूसी उपकरण, चिप्स और सॉफ्टवेयर वाले ड्रोन पर भी होगा. उन्होंने नवंबर में कहा था कि उन्हें 20 जनवरी तक चीनी वाहनों पर नियमों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है.
डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मामले पर अंतिम फैसला
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी से अपना कार्यभार संभालने वाले हैं. ऐसे में चीनी ड्रोन को प्रतिबंधित करने या प्रतिबंधित करने के लिए नए नियम लिखने का निर्णय डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से किया जाएगा. वॉशिंगटन ने पिछले साल भी चीनी ड्रोन पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाए. वहीं, पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए, जो चीन के डीजेआई और ऑटेल रोबोटिक्स पर प्रतिबंध लगाता है.
चीन की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी ने कहा
चीन की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी डीजेआई ने कहा, “अगर कोई एजेंसी अध्ययन पूरा नहीं करती है तो यह कंपनी को अमेरिका में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने से रोक देगा.”
Published at : 03 Jan 2025 11:17 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ख्वाजा के दर पहुंची पीएम मोदी की चादर, अब अजमेर शरीफ के लिए निकले किरेन रिजिजू
भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा जलाए जाने पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज
चीन के खिलाफ अमेरिका लेने वाला है बड़ा फैसला, क्या करने वाला है बैन, जान लीजिए
गंभीर नहीं निकले होटल से बाहर, सीनियर मेंबर ने क्रेडिट कार्ड किया ऑफर; फिर भी नहीं हुई टीम इंडिया में ‘सुलह’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आशुतोष कु. ठाकुरमैनेजमेंट प्रोफेशनल