चींटी भी हाथी को हराती है…धनबाद से नामांकन में आई भीड़ देख बोलीं सुनैना किन्नर, गाजे-बाजे संग निकला समर्थकों का हुजूम
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024 : झारखंड का धनबाद संसदीय सीट एक मायने में खास हो गया है कि यहां तीनों जेंडर के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सुनैना किन्नर के नामांकन करने के बाद समर्थक गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते और झूमते हुए मनोबल बढ़ाया. सुनैना किन्नर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा चींटी भी हाथी को हराती है. खास बात यह रही कि उनके नामांकन में जिस कदर भीड़ उमड़ी यह देखने लायक नजारा बन गया. (रिपोर्ट- संजय गुप्ता)
01
झारखंड का धनबाद लोकसभा इकलौता क्षेत्र है जहां तीनों जेंडर के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. राष्ट्रीय पार्टी कॉग्रेस से अनुपमा सिंह, भाजपा से ढुलू महतो सहित आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय महिला पुरुष प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं. वहीं, थर्ड जेंडर सुनैना सिंह भी चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. आज थर्ड जेंडर सुनैना सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया.
02
सुनैना सिंह के नामांकन के बाद उनके समर्थन में किन्नरों का हुजूम उमड़ पड़ा. नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले आवास मनईटांड से रोड शो करते हुए बरवाअड्डा समाहरणालय भवन पहुंचीं. सैकड़ों साथी थर्ड जेंडर समर्थक गाजे- बाजे के साथ नाचते गाते झूमते थर्ड जेंडर सुनैना सिंह की मनोबल को बढ़ाने का काम किया.
03
नॉमिनेशन सेंटर तक सैकड़ों समर्थक खुशी उमंग के साथ साथ पहुंचीं. किन्नर सुनैना के साथ पहुंचे आम लोग व किन्नर समाज के लोगों में खासा उत्साह दिखा.
04
इस दौरान सुनैना किन्नर ने डीसी कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. बता दें कि सुनैना किन्नर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पीके रॉय कॉलेज से की है.
05
वहीं, सुनैना किन्नर की साथी किन्नर ने कहा कि धनबाद की सभी समस्याओं को दूर करना लक्ष्य है. सभी का सहयोग मिल रहा है.
06
सुनैना किन्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद में अनेकों समस्याएं हैं. जीत के बाद सभी समस्याओं का निदान करेंगी.
07
उन्होंने कहा कि लड़ने से पहले हार नही माननी चाहिए. एक मामूली चींटी भी हाथी पर भारी पड़ती है. मैं तो इंसान हूं. जनता के बीच जा रही हूं लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.