बद्दी (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की दून विधानसभा से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी और एसपी इल्मा अफरोज (IPS Ilma Afroj) के बीच तनातनी का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. अब विधायक राम कुमार चौधरी ने इस पूरे मामले पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है.
सोलन के बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक राम कुमार चौधरी (MLA Ram Kumar Chaudhary) ने इस पूरे विवाद में उनका नाम घसीटने पर सफाई दी. विधायक ने कहा कि एसपी बद्दी का छुट्टी जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और ना ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं. यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है और एक अफसर निजी कारणों से छुट्टी जाने के मामले को उछलना ओच्छी हरकत है.
राम कुमार चौधरी ने कहा के कुछ चैनलों और अखबारों में यह छापा गया कि एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किए और इस वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि ना वह, ना ही उनके परिवार का क्रेशर हैं और न ही उनके पास कोई टिप्पर है. उन्होंने अपनी गाड़ियां लीज पर दी हैं और 2 साल से उनका क्रेशर नेशनल हाइवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह फर्म नेशनल हाइवे के काम के लिए क्रेशर को चला रही है और पजैहरा के ठेकेदार के पास टिप्पर किराए पर चल रहे हैं. उनका भी किसी भी तरह का खनन का कोई चालान नहीं हुआ है. 2 साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है. फिर भी विपक्ष के साथ कुछ चैनलों और अखबारों ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा गया. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और मानहानि का नोटिस देंगे.
सीएम ने भी दी प्रतिक्रिया
राम कुमार चौधरी ने कहा के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए विपक्ष उनपर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के ये नापाक मनसूबे कामयाब नहीं होंगे. नालागढ़ चुनावों में भाजपा नेता छाती पीट-पीट कर कहते थे कि बीबीएन में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं है. उन्होंने जो विधानसभा में प्रिवलेज मोशन एसपी बद्दी के खिलाफ डाला है, उसकी जांच अभी शुरू होनी है. इस मामले पर धर्मशाला में सीएम सुक्खू ने कहा कि एसपी छुट्टी पर कई हैं. विधायक से टकराव के सवाल पर सीएम बोले कि क्या आपके पास सुबूत है तो मुझे भी दीजिये. उधर, पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में सरकार को घेरा और कहा कि एक अधिकारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन उसे रातों-रात अपना सामान लेकर जाना पड़ा है और यह ताजा उदाहरण देखने को मिला है और इससे साथ कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस अफसर इल्मा अफरोज बद्दी में एसपी हैं. उनका और विधायक के बीच कई मामलों को लेकर टकराव हुआ. इस दौरान कुछ समय पहले, एसपी शिमला गई थी. यहां पर सीएम के साथ सभी जिलों के एसपी की मीटिंग होनी थी. लेकिन इल्मा अफरोज बिना मीटिंग किए ही वापस लौट आईं. इस दौरान उन्होंने अपना एसपी आवास भी खाली कर दिया और फिर लंबी छुट्टी पर अपने घर यूपी के मुरादाबाद चली गई.
Tags: Congress, Illegal Mining, IPS officers, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 08:50 IST