/
/
/
चार राज्य और 1300 गांव, छुक-छुक नहीं सांय-सांय दौड़ेगी ट्रेन, जमशेदपुर से आसनसोल तक के लोगों को बड़ी सौगात
नई दिल्ली. मोदी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर उसे आधुनिक बनाने पर लगातार काम कर रही है. इस दिशा में अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 3 नई रेलवे लाइन को हरी झंडी दे दी है. इससे देश के सबसे पिछड़े इलाकों के लाखों लोगों को सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है. इन क्षेत्रों में एक तरफ जहां ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा जहां और दुरुस्त होगी, वहीं कमर्शियल एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. मोदी कैबिनेट ने जिन प्रदेशों के लिए नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है, वे लोहा से लेकर कोयले के खदानों के लिए मशहूर हैं. इन तीनों रेल प्रोजेक्ट पर ₹6456 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
मोदी कैबिनेट ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने झारखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र ने झारखंड को 2179 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट की सौगात दी है. इससे राज्य के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. केंद्र ने नई रेल लाइन को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के जरिये जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट को कवर किया जाएगा. मोदी कैबिनेट की ओर से अप्रूव्ड तीन रेलवे प्रोजेक्ट से दूर-दराज के इलाके आपस में जुड़ सकेंगे. इससे माल ढुलाई संबंधी क्षमता में भी वृद्धि होगी. ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के विस्तार से क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा आमलोगों को होगा.
ट्रेन में सफर के दौरान टिकट लिया, पर कर दी ये गलती, लग गया 2.5 लाख का जुर्माना, आप भी न कर बैठें
6,456 करोड़ रुपये होंगे खर्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली 3 रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि नई लाइन से सीधा संपर्क बनेगा और आवागमन में सुधार होगा. मल्टी-ट्रैकिंग से ट्रेनों का ऑपरेशन और भी आसान होगा और भीड़भाड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी. इससे भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों पर बेहद जरूरी बुनियादी ढांचे का विकास होगा. रोजगार के साथ ही स्वरोजगार बढ़ने की संभावना भी जताई गई है.
Tags: Indian Railway news, Modi cabinet, National News
FIRST PUBLISHED :
August 28, 2024, 18:57 IST