RLD on Honey Singh: रालोद नेता ने कहा कि यह गलती सिर्फ किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की है जो इस तरीके के कृतियों के प्रति ना कोई जागरूकता फैलता है और ना ही इसका विरोध करता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Sep 2024 11:17 PM (IST)
UP News: देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर और रैपर्स में यो यो हनी सिंह की गिनती होती है और उनके फैंस भी काफी हैं. वहीं हाल में ही द लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर गायक हनी सिंह ने अपने गाने चाल बोतल वोडका को लेकर कई बातें बताईं, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका यह गाना गुस्सा और नाराजगी से बना था. वहीं हनी सिंह के इस गाने को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल काफी गुस्से में हैं और उन्होंने हनी सिंह पर भड़ास भी निकाली है.
रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का, गाना तो सुना ही होगा आपने. देश की युवा पीढ़ी इस गाने के पीछे पागल थी और न जाने कितने लोग एक नशेड़ी द्वारा लिखे गए इस गाने से प्रेरणा लेकर नशे की दुनिया में डूब गए और अपने जीवन को बर्बाद कर लिया. आज वही नशेड़ी दुनिया के सामने आता है और कहता है मैं बीमार था मुझ पर भूत सवार था नेगेटिव एनर्जी मेरे अंदर भरी हुई थी इसलिए मैंने इस तरीके के घटिया गानों को जन्म दिया, मुझे माफ कर दो.”
चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का, गाना तो सुना ही होगा आपने। देश की युवा पीढ़ी इस गाने के पीछे पागल थी और न जाने कितने लोग एक नशेड़ी द्वारा लिखे गए इस गाने से प्रेरणा लेकर नशे की दुनिया में डूब गए और अपने जीवन को बर्बाद कर लिया।
आज वही नशेड़ी दुनिया के सामने आता है और कहता है मैं…— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) September 7, 2024
वहीं उन्होंने आगे लिखा-“यह गलती सिर्फ किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की है जो इस तरीके के कृतियों के प्रति ना कोई जागरूकता फैलता है और ना ही इसका विरोध करता है, 20वीं सदी में शराब को बुरी नजर से देखा जाता था और शराब पीने वाले के साथ लोग रहना पसंद नहीं करते थे पर 21वीं सदी में यही शराब लोगों को स्टेटस सिंबल लगती है, हमारे समाज का पतन निरंतर हो रहा है जिसको हम मॉडर्नाइजेशन का नाम देकर छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. शराब और शराबी दोनों का विरोध खुलकर करिए क्योंकि यह आपकी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए काफी है.”
‘देश के टैक्स का 75 लाख रुपये…’, विनेश के ‘चुनावी दंगल’ में उतरने पर बोले WFI चीफ संजय सिंह
Published at : 07 Sep 2024 11:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी, एमपी से राजस्थान-गुजरात तक बारिश बनेगी आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘चार बोतल वोडका, काम मेरा रोज का…’, हनी सिंह के 10 साल पुराने गाने पर क्यों भड़क गए RLD नेता
कभी बेचता था टूथब्रश, अब तीनों खान से भी ज्यादा अमीर है बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी
होम लोन के लिए को एप्लिकेंट साथ होने का क्या होता है असर, जानें इसके फायदे और नुकसान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार