Social Media Viral: सोशल मीडिया को आज के दौर के लिए क्या कहा जाए? ट्रेन में, बस में, सड़कों पर हर किसी के हाथ में मोबाईल फोन है. लोग लगातार शॉर्ट्स और रिल्स को लगातार स्क्रॉल करते जा रहे हैं. तो वहीं, लोग वायरल होने और लाइक, शेयर पाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं. आए दिन खबरों में सुनने को मिलता है कि वीडियो के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए फलाने की मोत हो गई. ऐसी बातें अब आम हो गईं हैं. एक ऐसे ही वीडियो में मुंबई लोकल ट्रेन के साथ स्टंट करते हुए लड़के वायरल हो रहा है, जिसमें खतरनाक स्टंट करने के चक्कर में एक उसने एक हाथ और एक पैर गंवा दिया. यह वीडियो 14 जुलाई को वायरल हुआ था.
यह वायरल वीडियो मुंबई के सेवरी स्टेशन का बताया जा रहा है. इसमें एक लड़का चलती मुंबई की लोकल ट्रेन से जानलेवा स्टंट करने की कोशिश करता है. इसमें वह चलती लोकल ट्रेन की खिड़की को पकड़ कर दौड़ता और फिर पैरों को प्लेटफॉर्म पर फिसलाता दिख रहा है, लेकिन इसी दौरान ट्रेन की स्पीड काफी तेज गई और ट्रेन पर चढ़ नहीं पाता है और खुद को बचाने के लिए दरवाजा पकड़ कर लटक जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. उसके पते पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि उसका एक हाथ और एक पैर नहीं है. लड़के की पहचान मुंबई के एंटॉप हिल निवासी फरहत आजमी शेख के रूप में हुई है.
दूसरे स्टंट में गंवाए हाथ और पैर
फरहत ने पुलिस को बताया कि उसने स्टंट के दौरान अपने एक हाथ और एक पैर गंवा दिए थे. उसने पुलिस को बताया, ‘पहला वीडियो उसने 7 मार्च को सेवरी स्टेशन पर रिकॉर्ड किया था, ताकि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो सके.’ उसने आगे बताया, ’14 अप्रैल को मस्जिद स्टेशन दोबारा ऐसा ही स्टंट किया, लेकिन इस बार उसे चोटें आई गईं थीं. रेलवे प्रशासन ने उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल पहुंचाया था, जहां बाद में उसने एक हाथ और एक पैर खो दिए.’
स्टंट न करने की अपील
सेंट्रल रेलवे (सीआर) के पीआरओ स्वप्निल नीला ने वीडियो देखने के बाद रेलवे ने सख्त चेतावनी जारी किया है. रेलवे ने लोगों से आग्रह किया कि वे ट्रेनों या प्लेटफॉर्म पर ऐसे स्टंट न करें और करने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत 9004410735 या 139 पर रिपोर्ट करें.
Tags: Latest viral video, Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
July 27, 2024, 12:06 IST