चंडीगढ़. कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को पुंछ आतंकी हमले को भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए किया गया एक ‘स्टंट’ करार दिया, जिसमें भारतीय वायुसेना के एक जवान की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए, चन्नी ने कहा, “ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं.” पंजाब के जालंधर में संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.”
चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा जानती है कि लोगों के जीवन और शरीर के साथ कैसे खेलना है.” अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए.
इस पर भाजपा नेता सिरसा ने कहा, “मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया. यह मानसिकता न केवल भयावह है, बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है.”
सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है.”
Tags: Charanjit Singh Channi, Indian air force, Indian army, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Poonch
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 23:08 IST