घर लौट आया ‘तारक मेहता…’ फेम सोढ़ी, आखिर क्या थी इस तरह लापता होने की वजह? खुद ही किया खुलासा
/
/
/
घर लौट आया ‘तारक मेहता…’ फेम सोढ़ी, आखिर क्या थी इस तरह लापता होने की वजह? खुद ही किया खुलासा
घर लौट आया ‘तारक मेहता…’ फेम सोढ़ी, आखिर क्या थी इस तरह लापता होने की वजह? खुद ही किया खुलासा
नई दिल्ली. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह सोढ़ी घर वापस लौट आए हैं. कई दिनों तक गायब रहने के बाद आज वह खुद ही वापस घर लौट आए हैं. परिवार वालों ने दिल्ली में उनकी गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई थी. वापस लौटने पर सोढ़ी से पुलिस ने पूछताछ की. जिसमें उन्होंने बताया की वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकल गए थे. वह अमृतसर, लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके. लेकिन उनको अहसास हुआ कि घर वापस लौट जाना चाहिए तो वो घर वापस लौट आए.
गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह के लापता होने का रहस्य काफी गहरा गया था. दिल्ली पुलिस ने पाया कि किसी शख्स के ‘निगरानी’ किए जाने की आशंका के चलते अभिनेता 27 अलग-अलग ईमेल खातों का इस्तेमाल कर रहे थे. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अभिनेता को अपनी ‘निगरानी’ किए जाने का संदेह था, जिसके कारण वह अक्सर अपने ईमेल खाते बदलते थे. अभिनेता गुरुचरण सिंह (51 वर्ष) को 22 अप्रैल की शाम को यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचे. पालम में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने पर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 26 अप्रैल को पालम पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 365 (भारत से बाहर ले जाने या गुप्त रूप से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि एक पुलिस दल को अभिनेता के मोबाइल फोन से उनकी लोकेशन का पता लगाने का काम सौंपा गया था. अधिकारी ने कहा कि सिंह का मोबाइल फोन 22 अप्रैल की रात 9.22 बजे से बंद पाया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनका अंतिम स्थान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे.
Tags: Delhi news, Delhi police, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED :
May 17, 2024, 23:54 IST