Tuesday, January 21, 2025
Home ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच आज:आधे से ज्यादा शहर में ट्रैफिक डायवर्ट, इन रास्तों पर निकलने से बचें

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच आज:आधे से ज्यादा शहर में ट्रैफिक डायवर्ट, इन रास्तों पर निकलने से बचें

by
0 comment

ग्वालियर में आज 14 साल बाद क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारत और बांग्लादेश शाम 7 बजे से टी-20 मुकाबले में भिड़ेंगी। शहर में कई जगह ट्रैफिक को रोका और डायवर्ट किया गया है। अगर आपको कोई जरूरी काम न हो, तो वीआईपी रूट पर न निकलें, क्यो

.

मैच को लेकर सड़क पर चेकिंग करती पुलिस।

मैच को लेकर सड़क पर चेकिंग करती पुलिस।

यह रहेगा ट्रैफिक में बदलाव

  • भिंड, मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन, जो एयरपोर्ट तिराहा, डीडी नगर चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश करना चाहते हैं, लक्ष्मणगढ़ पुल से डायवर्ट हो कर बेहटा चौकी, बडागांव पुल, होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
  • मुरार, थाटीपुर से आने वाले वाहन, जो गोले का मंदिर, पानी की टंकी तिराहा, डीडी नगर चौराहा, एयरपोर्ट तिराहा, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए मालनपुर और भिंड की ओर जाना चाहते हैं, 7 नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, बड़ागांव चौराहा, बड़ागांव पुल, बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल होते हुए मालनपुर और भिंड की ओर जा सकेंगे।
  • शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से आने वाले वाहन, जो शहर होकर भिंड और मुरैना की ओर जाना चाहते हैं, विक्की फैक्ट्री से डायवर्ट होकर सिकरोदा तिराहा से बाइपास होते हुए भिंड और मुरैना की ओर जा सकेंगे।
  • निरावली तिराहा से शहर में प्रवेश कर गोले का मंदिर चौराहा, महाराजा गेट होते हुए डबरा, दतिया, झांसी की ओर जाना चाहते हैं, निरावली बाइपास होते डबरा, दतिया, झांसी की ओर जा सकेंगे।
  • डबरा, दतिया, झांसी की ओर से आने वाले वाहन जो शहर होकर मुरैना, भिंड की ओर जाना चाहते हैं, सिकरोदा तिराहा से डायवर्ट होकर मोहनपुर पुल, बबड़ागांव पुल बैहटा चौकी होते हुए भिंड और मुरैना की ओर जा सकेंगे।
  • मुरार, बारादरी, थाटीपुर की ओर से आने वाले वाहन जो आकाशवाणी, एलआईसी, फूलबाग होते हुए महाराज बाड़ा, लश्कर की ओर जाना चाहते हैं, गोविंदपुरी तिराहे से डायवर्ट होकर वीसी बंगला, अल्कापुरी, हाईकोर्ट रोड, राजमाता तिराहा होते हुए बाडा और लश्कर की ओर जा सकेंगे।

महाराज बाड़ा से लश्कर की ओर जाने वाले वाहन का यह रहेगा रूट

  • महाराज बाड़ा, लश्कर की ओर से आने वाले वाहन जो राजमाता तिराहा, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी तिराहा होते हुए मुरार, थाटीपुर की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन राजमाता तिराहा से डायवर्ट होकर, अल्कापुरी, वीसी बंगला, गोविन्दपुरी तिराह होते हुए मुरार एवं थाटीपुर की ओर जा सकेगें।
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान चेतकपुरी, माधवनगर की ओर से आने वाले वाहन जो राजमाता तिराहा सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए व्हीसी बंगला, सिरोल की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन राजमाता तिराहा से अल्कापुरी से व्हीसी बंगला एवं सिरोल की ओर जा सकेगें।
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान व्हीसी बंगला चौराहा से सचिन तेंदुलकर मार्ग होकर माधवनगर, चेतकपुरी की ओर जाने वाले वाहन व्हीसी बंगला से डायवर्ट होकर अल्कापुरी तिराहा, राजमाता तिराहा, होते हुए माधवनगर, चेतकपुरी की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार वीसी बंगला से सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए तानसेन तिराहा, गोले का मंदिर की ओर जाने वाले वाहन वीसी बंगला से डावसई होकर गोविन्दपुरी तिराहा थाटीपुर होते हुए जा सकेगें।

टीमों के आने-जाने के दौरान यह क्षेत्र रहेगा प्रभावित

  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान फूलबाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन जो महाराजा गेट, गोले का मंदिर होते हुए मुरैना की ओर जाना चाहते हैं उक्त सभी वाहन नया पुल तानसेन नगर से डायवर्ट होकर, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढा होते हुए मुरैना की ओर जा सकेगें।
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान इसी प्रकार फूलबाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन जो महाराजा गेट, गोले का मंदिर होते हुए भिंड की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार, दूध डेयरी, सात नम्बर चौराहा, आर्मी एरिया, बडा गांव पुल होते हुए भिंड की ओर जा सकेगें।
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान इंदर गंज की ओर से आने वाले वाहन जो नदी गेट होते हुए फूलबाग, बसंत विहार, माधव नगर की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन इंदर गंज से डायवर्ट होकर रोशनी घर रोड महल गेट, चेतकपुरी, होते हुए जा सकेंगे
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान इंदर गंज की ओर से आने वाले वाहन जो नदीगेट होते हुए शिन्दे की छावनी, बहोडापुर की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन इंदर गंज से ऊंट पुल, पाटनकर, राममंदिर, छप्परवाला पुल होते हुए शिन्दे की छावनी एवं बहोडापुर की ओर जा सकेगें।
  • क्रिकेट टीमों के ग्वालियर आगमन एवं प्रस्थान के दौरान फूलबाग से मोती तबेला, नदीगेट होते हुए इंदर गंज, ऊंट पुल, महाराज बाडा की ओर जाने वाले वाहन फूलबाग गुरद्वारा तिराहा से डायवर्ट होकर शिन्दे की छावनी मार्ग पर शान-ए-शौकत तिराहा तक रॉन्ग साइड होते हुए छप्परवाला पुल से जा सकेंगे।

नो व्हीकल जोन रहेगा मोती झील, गोल पहाड़िया पर नहीं जाएंगे वाहन

  • भारत एवं बांग्लादेश मैच के दौरान बहोडापुर तिराहा रेलवे क्रासिंग से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
  • भारत एवं बांग्लादेश मैच के दौरान अटल द्वार से मोती झील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
  • भारत एवं बांग्लादेश मैच के दौरान तिघरा तिराहा से शंकरपुर, मोती झील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।
  • भारत एवं बांग्लादेश मैच के दौरान बहोडापुर तिराहा से मोती झील होकर मुरैना की ओर जाने वाले वाहन बहोडापुर तिराहा से आनन्द नगर, सागर ताल, जलालपुर होते हुए मुरैना की ओर जा सकेगें।
  • इसी प्रकार अटल द्वार से मोती झील होकर बहोडापुर की ओर आने वाले वाहने अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल, आनन्द नगर होते हुए बहोडापुर की ओर जा सकेगें।
  • गोल पहाडिया से शंकरपुर, मोतीझीन होकर मुरैना की ओर जाने वाले वाहन गोल पहाडिया से डायवर्ट होकर चिरवाई नाका, विक्की फैक्ट्री, सिकरोदा तिराहा से बायपास होते हुए मुरैना की ओर जा सकेंगे।
  • कुलैथ गांव की ओर से बदनापुर तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कुलैथ गांव की ओर से आने वाले वाहन तिघरा मार्ग का उपयोग कर जा सकेंगे।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.