बस्ती में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
.
राजस्व ग्राम परासी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामसभा की भूमि, गडही, रास्ता और नाली पर अवैध कब्जा किया गया है। जिला संयोजक ने बताया कि गडही पर किए गए कब्जे के कारण क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में इनकी रही मौजूदगी ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामानंद कनौजिया, सचिन, दिलीप, बृजेश, मेहीलाल, गीता देवी, कुनन, किरण, सूरज, अमन, राजकुमार, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार और शिवप्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। बजरंग दल ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।