नई दिल्ली: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। तीनों मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए एक अहम सीरीज है। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की यह अपनी इन बड़ी जिम्मेदारियों के साथ पहली सीरीज होने वाली है। ऐसे में दोनों ही अच्छे नोट से स्टार्ट करना चाहेंगे। दोनों चाहेंगे कि भारत एकतरफा यह सीरीज अपने नाम करे। हालांकि श्रीलंका का एक खिलाड़ी गंभीर और सूर्या के लिए रोड़ा बन सकता है। यह सूरमा भारत के लिए इस आगामी टी20 सीरीज में सबसे बड़ा खतरा बन सकता है। आखिर कौन है यह खिलाड़ी, आइये जानते हैं।
दासुन शनाका भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका आगामी टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। उनका बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ जमकर बोलता है। उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी है। शनाका के नाम भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।
उन्होंने 22 मुकाबलों में 430 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 टी20 मुकाबलों में अब तक दासुन शनाका जितने रन दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए। इस मामले में दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पीछे हैं। शनाका इस सीरीज में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह अपने दम पर श्रीलंका को जिता सकते हैं। उनको तेज गति से बल्लेबाजी करना पसंद है। मिडिल ऑर्डर में शनाका कुछ अच्छी पारियां खेल सकते हैं।
दासुन शनाका का करियर
32 साल के दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए अभी तक कुल 6 टेस्ट, 71 वनडे और 100 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 140, वनडे में 1299 तो टी20 में 1456 रन है। वह एक अच्छे गेंदबाज भी हैं। उन्होंने टेस्ट में 13, वनडे में 27 और टी20 में 33 विकेट झटके हैं।