अमेरिका में मारा गया गोल्डी बरार? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का था मास्टरमाइंड! अर्श डल्ला गैंग ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य संदिग्ध गोल्डी बराड़ को अमेरिका में गोली मार दी गई है. अमेरिकी समाचार चैनलों के हवाले से एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय से आतंकवादी घोषित किए गए बरार पर मंगलवार शाम को फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हमला किया गया था. बहरहाल इस खबर की अभी तक किसी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि इसी साल 1 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘नामित आतंकवादी’ घोषित किया था. बराड़ ने पिछले साल मई में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
Breaking News: News Reports claim that Gangster Goldy Brar has been SHOT DEAD in California.
~ Agencies are yet to confirm. He was the mastermind of Sidhu Moosewala Murder.pic.twitter.com/sskT9m8NvB— The Analyzer (News Updates️) (@Indian_Analyzer) May 1, 2024
केंद्र ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि 11 अप्रैल 1994 को जन्मे शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के बेटे सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, जो वर्तमान में कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा है. कहा गया था कि एक सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित बराड़ कई हत्याओं में शामिल है और कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करता है, जो राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल है.
केंद्र सरकार की अधिसूचना में कहा गया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि बराड़ शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से अत्याधुनिक हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी और हत्याओं को अंजाम देने के लिए आपूर्ति करने में भी शामिल है. उसके सहयोगी नापाक मंसूबों के जरिए पंजाब में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं, जिसमें तोड़फोड़, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करना, लक्षित हत्याएं करना और अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां शामिल हैं.
.
Tags: America News, Cruel murder, Sidhu Moose Wala, Sidhu Musewala
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 17:48 IST