गोरखपुर पुलिस ने पिपराइच इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। SSP डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर उसके खिलाफ 3/25/27 आर्म्स एक्ट
.
दरअसल, बुधवार को पिपराइच इलाके के कस्बे में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी अमित गुप्ता उर्फ मनीष गुप्ता ने राहुल सिंह और उनके भाई को जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर किया।
फायरिंग में गोली राहुल के भाई और पास की चाय दुकान पर मौजूद एक महिला को लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से भी कई मामलों में संदिग्ध रहा है। SSP डॉ गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस टीम ने गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध पिस्टल और खोखा कारतूस बरामद गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित गुप्ता उर्फ मनीष गुप्ता है। वह पिपराइच इलाके के केन यूनियन मिया मिल का निवासी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर में अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना में घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।