गोरखपुर में हल्की रिमझिम बारिश के बाद अब आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, उमस भी बढ़ने लगी है। कल यानी सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, साथ ही रिमझिम बारिश भी देखने को मिली। लेकिन, बारिश के बाद शाम से ही उमस काफी बढ़ गई। जिसके कारण लोग
.
आज मंगलवार को सुबह से बदल और धूप का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ साथ 30-40 kmph की रफ्तार से हवा भी चलेगी। दिन का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33°C के आस-पास रहेगा। वहीं, मिनिमम टेम्प्रेचर 25°C तक गिरने का अनुमान है।
अगले 48 घंटे में मध्यम से भारी बारिश होने की है संभावना
मौसम कृषि वैज्ञानिक डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि अभी मौसम की स्थिति बदलेगी। आने वालो 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। तेज ठंडी हवा के कारण उमस में कमी रहेगी।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश-आंधी, तूफान और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। इस हफ़्ते की शुरुवात से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इस दौरान हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में अगले 2 दिन तेज बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के गोरखपुर समेत देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या जिले शामिल हैं।