आरोपी एक्सपोर्टर, उसके बेटे और परिवार के लोगों के खिलाफ बन्नादेवी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक्सपोर्टर के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए गए, जिससे आरोपियों को सख्त स
.
पीड़िता ने अधिकारियों के सामने अपनी आपबीती सुनाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता ने यह भी बताया है कि आरोपी उसे अपने साथ अपनी बहन की शादी समारोह में जयपुर भी लेकर गया था। यहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस ने जयपुर का घटना स्थल भी बताया है। वहां साक्ष्य जुटाने के लिए अलीगढ़ से पुलिस टीम रवाना की जाएगी।
18 जून को पीड़िता ने दर्ज कराई थी FIR
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला में रहने वाली एक युवती ने 18 जून को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीद दी थी। जिसमें उसने शहर के जाने माने एक्सपोर्टर और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता ने बताया था कि ओरिएंटल मैटल वर्क्स के स्वामी सुशील चौधरी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है।
आरोपी ने अपने 8 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और अपने 3 नौकरों से भी उसका रेप कराया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और जमकर मारपीट की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाए थे कि एक्सपोर्टर और उनके परिवार की महिलाएं उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इन आरोपियों के खिलाफ हुआ है मुकदमा
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक्सपोर्टर सुशील चौधरी उनकी पत्नी सीमा और पुत्रवधू आयुषी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं एक्सपोर्टर के पुत्र तुषार चौधरी, उसके 8 दोस्त और तीन नौकरों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों नामजद नौकरों के नाम शिवपाल, पिंकू और अक्शे है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं एक्सपोर्टर
नौकरानी के साथ मारपीट करने के आरोपी एक्सपोर्टर सुधील चौधरी अलीगढ़ के जाने-माने कारोबारी हैं। वर्ष 2007 में वह कांग्रेस की टिकट से मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं। मुकदमा दर्ज होने से दो दिन पहले ही उनका परिवार जयपुर से लौटा है। वह जयपुर में अपनी बेटी की शादी करने के लिए गए थे।
परिवार के साथ वह पीड़िता को भी अपने साथ लेकर गए थे। पीड़िता ने यह भी बताया है कि उसकी मां भी आरोपियों के घर पर काम करती थी। आरोपियों ने जयपुर में भी पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम अलीगढ़ से जयपुर जाएगी और पीड़िता की बताई जगह के सीसीटीवी और साक्ष्य जुटाकर वापस आएगी।
मामले की जांच जारी
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।